करिअर के अंतिम मैच में हारे रोजर फेडरर, भावुक होकर परिवार और फैंस का जताया आभार
लंदन, 24 सितम्बर। 20 बार के ग्रैंडस्लैम चैंपियन स्विस टेनिस स्टार रोजर फेडरर ने पूर्व घोषित संन्यास के अनुरूप यहां लेवर कप में अपने करिअर का आखिरी मैच खेलने उतरे। विश्व टीम के फ्रांसिस टियाफो और जैक सॉक के खिलाफ टीम यूरोप के लिए राफेल नडाल के साथ खेले गए इस युगल मैच में उन्हें हार का सामना करना पड़ा। नडाल-फेडरर की जोड़ी जैक सॉक और फ्रांसेस टियाफो के हाथों 4-6, 7-6, 11-9 से मैच हार गई।
Legend. @rogerfederer | #RForever | @LaverCup | #LaverCup pic.twitter.com/TEkxmUvltA
— ATP Tour (@atptour) September 23, 2022
41 वर्षीय फेडरर ने मैच के बाद अपनी टीम और टीम वर्ल्ड के सभी खिलाड़ियों से हाथ मिलाया और काफी भावुक हो गए। उन्होंने मैच से पहले प्रेस कांफ्रेंस में कहा था कि वह नहीं चाहते थे कि उनका विदाई का खेल एक ‘अंतिम संस्कार’ जैसा हो, जहां हर कोई रो रहा हो। लेकिन मैच खत्म होने के बाद रोजर फेडरर खुद भी काफी भावुक हो गए और अपने अंतिम भाषण में अपनी भावनाओं को संभाल नहीं पाए।
How are we getting over this? @rogerfederer | @RafaelNadal | #RForever pic.twitter.com/cpOfSznp4X
— ATP Tour (@atptour) September 24, 2022
भावुक फेडरर ने कहा, ‘मेरे पास बहुत से लोग थे, जो मुझे चीयर कर रहे थे। मेरा परिवार आज रात यहां है। पिछले इतने सालों में मुझे बहुत मजा आया, मेरी पत्नी ने सपोर्ट किया है। वह मुझे बहुत पहले रोक सकती थी, लेकिन उसने नहीं किया। उसने मुझे खेलने की अनुमति दी। मेरी मां के बिना मैं यहां नहीं होता, उन्हें और मेरे पिताजी को धन्यवाद। यह अविश्वसनीय रहा है, मेरे भगवान।’