राहुल गांधी ने कहा – ‘चुनाव होने पर स्पष्ट हो जाएगा कि मैं कांग्रेस अध्यक्ष बनूंगा या नहीं’
कन्याकुमारी (तमिलनाडु), 9 सितम्बर। कांग्रेस पार्टी में अध्यक्ष पद को लेकर चल रही उधेड़बुन के बीच खुद राहुल गांधी ने स्पष्ट किया है कि वह अध्यक्ष बनेंगे अथवा नहीं, चुनाव होने पर सब स्पष्ट हो जाएगा। इसलिए तब तक सबको इंतजार करना चाहिए।
‘मैंने निर्णय ले लिया है, मैं बहुत स्पष्ट हूं, जब पार्टी के चुनाव होंगे, तब जवाब दूंगा’
भारत जोड़ो यात्रा के दौरान कन्याकुमारी में शुक्रवार को मीडिया से बातचीत के दौरान राहुल गांधी ने कांग्रेस अध्यक्ष बनने के अनुरोध संबंधी सवाल पर कहा, ‘मैंने निर्णय ले लिया है, मैं बहुत स्पष्ट हूं, जब पार्टी के चुनाव होंगे, तब जवाब दूंगा। अगर मैं कांग्रेस के अध्यक्ष पद का चुनाव नहीं लड़ता हूं तो आप मुझसे सवाल पूछ सकते हैं और तब मैं जवाब दूंगा कि मैंने चुनाव क्यों नहीं लड़ा।’
भारत जोड़ो यात्रा भाजपा और आरएसएस द्वारा किए गए नुकसान की भरपाई की कोशिश
राहुल गांधी ने कहा कि पदयात्रा यह समझने की कोशिश है कि जमीनी स्तर पर क्या हो रहा है और साथ ही यह भाजपा और राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ द्वारा किए गए नुकसान की भरपाई की कोशिश है। उन्होंने इस बात से इनकार किया कि यात्रा कांग्रेस पार्टी को बचाने के लिए की गई है। उन्होंने कहा कि कांग्रेस के लिए यात्रा लोगों से जुड़ने के बारे में है और कहा कि भाजपा और आरएसएस राय रखने के लिए स्वतंत्र हैं।
उन्होंने यह भी कहा कि सभी संस्थाएं अब भाजपा के नियंत्रण में हैं और विपक्ष पर दबाव बनाने के लिए इस्तेमाल की जा रही हैं। कांग्रेस नेता ने भारत जोड़ो यात्रा से प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के लिए कोई संदेश देने के सवाल पर कहा, ‘मेरे पास कोई संदेश नहीं है।’
‘यह यात्रा अपने बारे में और इस खूबसूरत देश के बारे में कुछ समझने में मदद करेगी‘
उन्होंने कहा, ‘ लड़ाई अब राजनीतिक दलों के बीच नहीं है। सच कहूं तो दो हजार वर्षों से दो अलग-अलग दृष्टिकोणों के बीच लड़ाई चल रही है और यह जारी रहेगी। भारत के दो अलग-अलग दृष्टिकोण हैं, एक दृष्टि कठोर और नियंत्रित है, जबकि दूसरी बहुवचन और खुले विचारों वाली है। लड़ाई जारी रहेगी। यह यात्रा उन्हें अगले दो से तीन महीनों में अपने बारे में और ‘इस खूबसूरत देश’ के बारे में कुछ समझने में मदद करेगी।