‘कर्तव्य पथ’ के उद्घाटन पर बोले पीएम मोदी – गुलामी का प्रतीक राजपथ, आज से इतिहास की बात
नई दिल्ली, 8 सितम्बर। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने गुरुवार को ‘कर्तव्य पथ’ का समारोहपूर्वक उद्घाटन किया। इस अवसर पर उन्होंने कहा, ‘आजादी के अमृत महोत्सव में, देश को आज एक नई प्रेरणा मिली है, नई ऊर्जा मिली है। आज हम गुजरे हुए कल को छोड़कर, आने वाले कल की तस्वीर में नए रंग भर रहे हैं। आज जो हर तरफ ये नई आभा दिख रही है, वो नए भारत के आत्मविश्वास की आभा है।’
कर्तव्य पथ के रूप में नए इतिहास का सृजन
पीएम मोदी ने कहा, ‘गुलामी का प्रतीक किंग्सवे यानी राजपथ, आज से इतिहास की बात हो गया है, हमेशा के लिए मिट गया है। आज कर्तव्य पथ के रूप में नए इतिहास का सृजन हुआ है। मैं सभी देशवासियों को आजादी के इस अमृतकाल में, गुलामी की एक और पहचान से मुक्ति के लिए बहुत-बहुत बधाई देता हूं।’
प्रधानमंत्री ने कहा, ‘आज भारत के आदर्श अपने हैं, आयाम अपने हैं। आज भारत के संकल्प अपने हैं, लक्ष्य अपने हैं। आज हमारे पथ अपने हैं, प्रतीक अपने हैं। ये न शुरुआत है, न अंत है। ये मन और मानस की आजादी का लक्ष्य हासिल करने तक, निरंतर चलने वाली संकल्प यात्रा है।’
नेताजी की प्रतिमा गुलामी की मानसिकता के परित्याग का पहला उदाहरण नहीं
पीएम मोदी ने नेताजी की प्रतिमा के अनावरण को लेकर कहा, ‘आज अगर राजपथ का अस्तित्व समाप्त होकर कर्तव्यपथ बना है। आज अगर जॉर्ज पंचम की प्रतिमा के निशान को हटाकर नेताजी की प्रतिमा लगी है, तो ये गुलामी की मानसिकता के परित्याग का पहला उदाहरण नहीं है।’
आज देश अंग्रेजों के जमाने से चले आ रहे सैकड़ों कानूनों को बदल चुका है
पीएम मोदी ने कहा, ‘आज देश अंग्रेजों के जमाने से चले आ रहे सैकड़ों कानूनों को बदल चुका है। भारतीय बजट, जो इतने दशकों से ब्रिटिश संसद के समय का अनुसरण कर रहा था, उसका समय और तारीख भी बदली गई है। राष्ट्रीय शिक्षा नीति के जरिए अब विदेशी भाषा की मजबूरी से भी देश के युवाओं को आजाद किया जा रहा है।’
कर्तव्य पथ भारत के लोकतांत्रिक अतीत और सर्वकालिक आदर्शों का जीवंत मार्ग
उन्होंने कहा, ‘कर्तव्य पथ केवल ईंट-पत्थरों का रास्ता भर नहीं है। ये भारत के लोकतांत्रिक अतीत और सर्वकालिक आदर्शों का जीवंत मार्ग है। यहां जब देश के लोग आएंगे, तो नेताजी की प्रतिमा, नेशनल वार मेमोरियल, ये सब उन्हें कितनी बड़ी प्रेरणा देंगे, उन्हें कर्तव्यबोध से ओत-प्रोत करेंगे।’
‘नवनिर्मित कर्तव्यपथ में आपको भविष्य का भारत नजर आएगा‘
अपने संबोधन में पीएम मोदी ने देश की जनता से अपील की और कहा, ‘मैं देश के हर एक नागरिक का आह्वान करता हूं, आप सभी को आमंत्रण देता हूं। आइए, इस नवनिर्मित कर्तव्यपथ को आकर देखिए। इस निर्माण में आपको भविष्य का भारत नजर आएगा। यहां की ऊर्जा आपको हमारे विराट राष्ट्र के लिए एक नया विजन देगी, एक नया विश्वास देगी।’