सोनाली फोगाट मर्डर केस : गोवा पुलिस ने की पांचवीं गिरफ्तारी, रमा मांडरेकर ने पहुंचाई थी ड्रग्स
पणजी, 28 अगस्त। भाजपा नेता और टिकटॉक स्टार सोनाली फोगाट की हत्या के मामले में गोवा की पुलिस ने पांचवीं गिरफ्तारी की है। पुलिस ने आरोपित रमा मांडरेकर को गिरफ्तार किया है। मांडरेकर पर आरोप है कि उसने पैडलर दत्त प्रसाद गांवकर तक ड्रग्स पहुंचाई थी, जिसके बाद गांवकर ने सुधीर सांगवान को ड्रग्स बेची थी।
गोवा पुलिस ने मामले में अब तक जो पांच गिरफ्तारियां की हैं, उनमें मुख्य आरोपी सुधीर सांगवान और सुखविंदर सिंह के अलावा, गोवा के कर्लिज रेस्टोरेंट का मालिक एडविन न्यून्स, ड्रग पैडलर दत्त प्रसाद गांवकर और रमा मांडरेकर शामिल है।
पुलिस ने शनिवार को कर्लिज के रेस्टोरेंट के प्रसाधन से सिंथेटिक ड्रग बरामद की थी, जिसके बाद रेस्तरां मालिक को गिरफ्तार कर लिया गया था। वहीं, ड्रग पैडलर दत्त प्रसाद गांवकर की गिरफ्तारी शुक्रवार रात को की गई थी। पुलिस ने कल दो मुख्य आरोपियों समेत चार आरोपियों को गोवा की मापुसा कोर्ट में पेश किया था, जहां से उन्हें 10 दिन की पुलिस हिरासत में भेज दिया गया था।
गोवा के सीएम ने कहा- दोषियों को सजा जरूर मिलेगी
सोनाली फोगाट मर्डर केस को लेकर शनिवार को गोवा के मुख्यमंत्री प्रमोद सावंत ने भी कहा कि गोवा पुलिस सजा जरूर देगी। सीएम प्रमोद सावंत ने कहा, ”पहले दिन से जांच में पूरा समर्थन किया जा रहा है और जो इसमें शामिल होगा उसे गोवा पुलिस जरूर सजा देगी और अभी आरोपी पुलिस हिरासत में है, जांच पूरी तरह से की जा रही है।”
गौरतलब है कि 23 अगस्त को सोनाली फोगाट की मौत दिल का दौरा पड़ने से बताई गई थी लेकिन उनके परिवार ने हत्या किए जाने का शक जताया था। इसके बाद पोस्टमॉर्टम रिपोर्ट में बताया गया कि सोनाली के शरीर पर ऐसे चोट के निशान मिले हैं, जैसे कि उन पर हमला किया गया हो।