यूपी : भाजपा सांसद बृजभूषण शरण सिंह का छलका दर्द, कहा- मंत्री बनने की रेखा मेरे हाथ में नहीं…
लखनऊ, 26 अगस्त। यूपी के गोंडा जिले के कैसरगंज संसदीय सीट से भाजपा सांसद और भारतीय कुश्ती संघ के राष्ट्रीय अध्यक्ष का एक बयान इन दिनों सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। लगातार पांच बार सांसद रह चुके बृजभूषण शरण सिंह की पत्नी भी बीजेपी से सांसद रह चुकी हैं, उनका बेटा प्रतीक भूषण सिंह गोंडा सदर विधानसभा सीट से दोबारा बीजेपी से विधायक चुना गया है लेकिन उन्हें अपने राजनीतिक जीवन में मंत्री पद ना पाने की कसक है।
- मंत्री बनने की रेखा मेरे हाथ में नहीं
बीते 12 अगस्त को प्रतिभा सम्मान समारोह कार्यक्रम के दौरान जब मंच पर भाजपा के कई विधायक, भाजपा जिला अध्यक्ष और अन्य लोग मौजूद थे तो सांसद बृजभूषण शरण सिंह ने हंसते हुए कहा कि हमको मंत्री बनना लिखा ही नहीं है, मेरे हाथ में यह रेखा ही नहीं है, यह तो केवल शास्त्री जी के लिए है। बता दें कि रमापति शास्त्री उन्हीं के गांव के रहने वाले हैं और भाजपा के वरिष्ठ नेता हैं। वे दो बार कैबिनेट मंत्री भी रह चुके हैं। फिलहाल भाजपा सरकार ने इस बार उनको भी मंत्री पद नहीं दिया है।
- मिला है कुश्ती संघ के राष्ट्रीय अध्यक्ष का पद
रमापति शास्त्री के गांव के रहने वाले बीजेपी के बड़े नेता और सांसद बृजभूषण शरण सिंह आज तक मंत्री नहीं बन पाए। वे केवल भारतीय कुश्ती संघ के राष्ट्रीय अध्यक्ष की कमान संभाल रहे हैं। जब लोग मंच पर बैठे हुए थे तो उनके बगल में कटरा विधानसभा सीट से बीजेपी विधायक बावन सिंह और कर्नलगंज के बीजेपी विधायक अजय सिंह बैठे हुए थे। इस दौरान अचानक बीजेपी सांसद ने कहा कि, हमारा मंत्री बनना नहीं लिखा है, मंत्री बनने की रेखा हमारे हाथ में नहीं है। यह शास्त्री जी के लिए है।
- मंत्री पद न मिलने की कसक
बता दें कि रमापति शास्त्री बीजेपी के वरिष्ठ नेता हैं और 2 बार कैबिनेट मंत्री भी रह चुके हैं। वहीं कैसरगंज के बीजेपी सांसद बृजभूषण शरण सिंह की देवीपाटन मंडल में एक अलग ही छाप है। वे एक बार समाजवादी पार्टी से सांसद रहने के साथ 4 बार लगातार बीजेपी से सांसद हैं और एक बार उनकी पत्नी गोंडा लोकसभा सीट से बीजेपी की सांसद रह चुकी हैं। बीजेपी ने उनको मंत्री पद नहीं दिया इस वजह से उनके मन में कहीं ना कहीं मंत्री पद की कसक है और यह बात प्रतिभा सम्मान समारोह के दौरान बीजेपी सांसद ने सबके सामने कह डाली।