विश्व बैडमिंटन : एचएस प्रणय की जापानी कद्दावर केंटो मोमोटा पर स्तब्धकारी जीत, चिराग-सात्विक भी आगे बढ़े
टोक्यो, 24 अगस्त। भारत के अनुभवी शटलर एच एस प्रणय ने यहां बीडब्ल्यूएफ विश्व बैडमिंटन चैंपियनिशप में बुधवार को सायंकालीन सत्र में जबर्दस्त उलटफेर किया और दूसरी सीड जापानी कद्दावर केंटो मोमोटो पर सीधे गेमों में स्तब्धकारी जीत से पुरुष एकल पूर्व क्वार्टर फाइनल का टिकट हासिल कर लिया। उधर चिराग शेट्टी और सात्विकसाईराज रैंकीरेड्डी ने भी अपनी वरीयता के अनुरूप प्रदर्शन करते हुए अंतिम 16 में जगह बना ली।
Brilliant from PRANNOY 🔥🔥@PRANNOYHSPRI marks his 1st ever against WR-2 🇯🇵's Kento Momota in 8 meetings in a dominating fashion defeating the former 2-time World Champion in straight games in #BWC2022 R-32
Fantastic effort!! 👏👏
He will next face Lakshya in the R-16 pic.twitter.com/KPDjtJOcrM
— SAI Media (@Media_SAI) August 24, 2022
विश्व रैंकिंग में 18वें नंबर के भारतीय दिग्गज 30 वर्षीय प्रणय ने उम्मीदों से बढ़कर प्रदर्शन करते हुए दर्शकों के पसंदीदा और दो बार के पूर्व विश्व चैंपियन मोमोटा को दूसरे दौर के मुकाबले में 21-17, 21-6 से पराजित किया।
⚠️ SPOILER ALERT ⚠️
Home hero Kento Momota 🇯🇵 out! @PRANNOYHSPRI 🇮🇳 with the big win. #BWFWorldChampionships #Tokyo2022 pic.twitter.com/9wcdt4ffE5
— BWF (@bwfmedia) August 24, 2022
कोर्ट नंबर एक पर 54 मिनट तक खिंचे इस मैच में प्रणय कभी भी दबाव में नहीं दिखे। उन्होंने पहले गेम के मध्यांतर तक 11-7 की बढ़त के बढ़त ली। इसी प्रकार दूसरे गेम में भी ब्रेक तक 11-6 की अग्रता लेने के बाद मोमोटो को वापसी का कोई मौका नहीं दिया। यह प्रणय की विश्व नंबर दो मोमोटा पर आठ मैचों में पहली जीत है। पिछली भिड़ंत में वह जापानी प्रतिद्वंद्वी के खिलाफ केवल एक गेम ही जीत सके थे।
प्रणय की अब लक्ष्य सेन से होगी मुलाकात
प्रणय की गुरुवार को अंतिम 16 के मुकाबले में राष्ट्रमंडल खेलों के मौजूदा चैम्पियन हमवतन लक्ष्य सेन के साथ लक्ष्य सेन से मुलाकात होगी। इससे पहले दिन में नौवीं सीड सेन ने स्पेन के लुइस पेनावेर पर 72 मिनट में 21-17, 21-10 से जीत दर्ज की थी। लेकिन भारत के एक अन्य अनुभवी शटलर गत उपजेता किदाम्बी श्रीकांत को पराजय झेलनी पड़ी थी।
BROTHERS INTO R16
Satwik/Chirag defeated 🇬🇹 pair 21-8 21-10
A Comfortable win by them as they find no difficulty in dominating the match
Will now Face 🇩🇰 pair for a spot In QF#BWFWCHSA pic.twitter.com/qRdvSXEoPL— SPORTS ARENA🇮🇳 (@SportsArena1234) August 24, 2022
चिराग और सात्विक ने भी सीधे गेमों में दर्ज की जीत
उधर पुरुष युगल के दूसरे दौर में सातवीं सीड चिराग शेट्टी और सात्विकसाईराज रैंकीरेड्डी ने ग्वाटेमाला के सोलिस जोनाथन और अनिबल मारोक्विन को 21-8 21-10 से हराकर राउंड 16 में प्रवेश किया, जहां उनका सामना डेनमार्क के जेमे बे और लासे मोलहेडे से होगा। चिराग और रैंकीरेड्डी के अलावा दिन में ध्रुव कपिला और एम.आर. अर्जुन की भारतीय जोड़ी ने भी दूसरे दौर की बाधा पार की थी। लेकिन महिला युगल में कोर्ट पर उतरीं तीनों भारतीय टीमों को पराजय झेलनी पड़ी थी।