केरल : वायनाड में महात्मा गांधी की तस्वीर क्षतिग्रस्त करने के आरोप में राहुल गांधी के स्टाफ सहित 4 गिरफ्तार
तिरुअंनतपुरम, 19 अगस्त। केरल के वायनाड में इसी वर्ष जून में महात्मा गांधी की तस्वीर से छेड़छाड़ करने के आरोप में स्थानीय सांसद राहुल गांधी के कर्मचारियों सहित चार कार्यकर्ताओं को गिरफ्तार किया गया है। कालपेट्टा पुलिस ने यह जानकारी दी है।
गौरतलब है कि करीब दो महीने पहले कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी के वायनाड स्थित कार्यालय में स्टूडेंट्स फेडरेशन ऑफ इंडिया (एसएफआई) के कार्यकर्ताओं के हिंसक विरोध के बाद कथित तौर पर महात्मा गांधी की तस्वीर को नुकसान पहुंचाया गया था।
कालपेट्टा पुलिस ने इस मामले में चार लोगों को गिरफ्तार किए जाने की पुष्टि की है। वहीं कांग्रेस सूत्रों का कहना है कि गिरफ्तार किए गए लोगों में शामिल दो व्यक्ति वायनाड के सांसद के कार्यालय के कर्मचारी हैं। वहीं, दो अन्य व्यक्ति पार्टी के कार्यकर्ता हैं।
एसएफआई कार्यकर्ताओं ने की थी तोड़फोड़
उल्लेखनीय है कि इससे पहले कांग्रेस ने आरोप लगाया था कि गत 24 जून को एसएफआई कार्यकर्ताओं द्वारा वायनाड के सांसद राहुल गांधी के कार्यालय में की गई तोड़फोड़ के दौरान दीवार पर लगी महात्मा गांधी की तस्वीर को नुकसान पहुंचाया गया था।