महाराष्ट्र : रायगढ़ में हरिहरेश्वर समुद्र तट पर दो संदिग्ध बोट से 3 एके-47 और हथियारों का जखीरा जब्त
रायगढ़, 18 अगस्त। महाराष्ट्र पुलिस ने गुरुवार को रायगढ़ में बड़ी साजिश का भंडाफोड़ करते हुए हरिहरेश्वर समुद्र तट पर दो संदिग्ध बोट से तीन एके-47 रायफल और विस्फोटक सहित हथियारों का जखीरा जब्त किया है। इन नावों पर जिलेटिन की छड़ें, तीन एके-47 राइफल और कारतूस भी रखे मिले हैं।
इलाके में हाई अलर्ट घोषित, स्थानीय लोगों से पूछताछ
पुलिस ने इलाके में हाई अलर्ट घोषित किया है और साथ ही सर्च ऑपरेशन भी चलाया है। आसपास के लोगों से पूछताछ कर पता लगाया जा रहा है कि हथियारों को लेकर आ रहीं नौकाओं पर क्या किसी संदिग्ध को देखा गया है। हालांकि शुरुआती जांच में किसी आतंकी एंगल की बात सामने नहीं आई है।
मंत्री केसरकर बोले – यह गंभीर मामला, मामले की जांच शुरू
इस बीच रायगढ़ में हथियारों का जखीरा मिलने के बाद एकनाथ शिंदे सरकार का बयान आया है। मंत्री दीपक केसरकर ने कहा है कि यह गंभीर मसला है और मामले की जांच शुरू हो गई है। महाराष्ट्र और मुंबई में समुद्र के रास्ते आतंकी साजिश का पहले भी अलर्ट आता रहा है। ऐसे में इस घटना को सामान्य नहीं माना जा सकता।
उन्होंने बताया कि पुलिस और सुरक्षा एजेंसियां छानबीन में जुटी हैं कि यह किसी बड़े आतंकी हमले की तैयारी तो नहीं थी। गौरतलब है कि 26 नवंबर, 2008 को हुए मुंबई आतंकी हमले में नाव के जरिए ही पाकिस्तान से आए आतंकी मुंबई में घुसे थे।
दूसरी बोट पर लाइफ जैकेट और कुछ डॉक्यूमेंट मिले
पुलिस के अनुसार मौके से दो बोट मिली हैं। पहला श्रीवर्धन तहसील के हरिहरेश्वर बीच पर और दूसरा भरण खोल के किनारे पर। इनमें से हरिहरेश्वर बीच पर मिली बोट में तीन AK-47 राइफल मिली हैं। दूसरी बोट में लाइफ जैकेट और कुछ डॉक्यूमेंट हैं। बोट में कोई व्यक्ति मौजूद नहीं था। 1993 मुंबई ब्लास्ट और 26 /11 आतंकी हमले को ध्यान में रखते हुए प्रशासन पूरी तरह से सतर्क है और जांच की जा रही है।
समुद्री सुरक्षा से जुड़ी कम्पनी की नाव और हथियार!
प्राप्त जानकारी के अनुसार जब्त हुई नाव पर जिस कम्पनी का स्टिकर लगा है, उसका कहना है कि कुछ दिन पहले अंतरराष्ट्रीय समुद्री क्षेत्र में उसने अपने नाव के डूबने की जानकारी दी थी। कम्पनी समुद्री सुरक्षा के काम से जुड़ी हुई है और बताया जा रहा है कि जब्त हुई नाव में मिले हथियार उसी के हैं। महाराष्ट्र पुलिस, एटीएस और क्राइम ब्रांच इस तथ्य की तस्दीक कर रहे हैं। शुरुआती जांच में अब तक किसी आतंकी एंगल की बात सामने नहीं आ रही है।
कलेक्टर की अपील – अफवाहों पर ध्यान न दें
इस बीच रायगढ़ के कलेक्टर ने लोगों से अपील की है कि अफवाहों पर ध्यान न दें। कलेक्टर ने कहा, ‘अगर आपके आसपास कोई संदिग्ध गतिविधि या संदिग्ध शख्स दिखाई देता है तो तत्काल पुलिस और जिला प्रशासन को इसकी सूचना दें।’