राकेश झुनझुनवाला की यादें : ‘कजरा रे’ गाने पर यह डांस देख आप भी झूम उठेंगे
मुंबई, 14 अगस्त। भारतीय शेयर मार्केट के दिग्गज राकेश झुनझुनवाला अब इस दुनिया में नहीं हैं, जिनका रविवार की सुबह ब्रीच कैंडी अस्पताल में हृदयाघात से निधन हुआ। लेकिन उनकी सुनहरी यादें लोगों के दिलों में सदैव जिंदा रहेंगी।
शेयर मार्केट में ‘बिग बुल’ भारत के ‘वॉरेन बफेट’ के नाम से लोकप्रिय 62 वर्षीय झुनझुनवाला का पिछले वर्ष का एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है, जिसमें वह बॉलीवुड फिल्म ‘बंटी और बबली’ के मशहूर गाने ‘कजरा रे’ में दिल खोलकर नाचते हुए दिखाई दे रहे हैं। ह्वीलचेयर के सहारे चलने वाले राकेश झुनझुनवाला को इस वीडियो में अपने दोस्तों और परिवार के सदस्यों के साथ गाने की धुन पर थिरकते हुए देखा जा सकता है।
राकेश झुनझुनवाला की दोनों किडनियाँ खराब हो गईं थीं।
वे डायलिसिस पर थे।
उनका यह वीडियो मौत को बौना बता रहा है।
बस, जिंदगी जीने की जिद्द होनी चाहिए।#Rakeshjhunjhunwala pic.twitter.com/9tDIn9wr9G— Sanjay Nirupam (@sanjaynirupam) August 14, 2022
दो बार के राज्यसभा सांसद व कांग्रेस नेता संजय निरुपम ट्विटर पर इस वीडियो को शेयर करते हुए लिखते हैं, ‘राकेश झुनझुनवाला की दोनों किडनियां खराब हो गई थीं। वह डायलिसिस पर थे। उनका यह वीडियो मौत को बौना बता रहा है। बस, जिंदगी जीने की जिद होनी चाहिए।’
वहीं इसी वीडियो को ट्विटर पर पोस्ट करते हुए केशव अरोड़ा ने लिखा है, ‘हां, आरजे (राकेश झुनझुनवाला) का निधन हो गया, लेकिन यह क्लिप मेरे दिल में हमेशा रहेगी, जो दिखाती है कि वह कितने खुश थे।’
गौरतलब है कि राकेश झुनझुनवाला किडनी की बीमारी से ग्रस्त थे। रविवार की सुबह ब्रीच कैंडी अस्पताल में मृत घोषित किया गया। कार्डियक अरेस्ट के कारण उनकी मौत हुई। गत सात अगस्त को आकासा एयर की पहली उड़ान के उद्घाटन समारोह में उन्हें आखिरी बार सार्वजनिक रूप से देखा गया था। एक संक्षिप्त भाषण के बाद उन्होंने उद्घाटन उड़ान में भी यात्रा की थी।