नई दिल्ली, 8 अगस्त। संयुक्त अरब अमीरात में इसी माह की 27 तारीख से प्रस्तावित एशिया कप क्रिकेट टूर्नामेंट के लिए सोमवार की देर शाम भारतीय टीम घोषित कर दी गई। रोहित शर्मा की अगुआई में घोषित 15 सदस्यीय टीम में विराट कोहली और सीनियर सलामी बल्लेबाज व उपकप्तान लोकेश राहुल की वापसी हुई है।
बुमराह के अलावा हर्षल पटेल भी चयन के लिए अनुपलब्ध
हालांकि सीनियर तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह पीठ की चोट के कारण टीम से बाहर हो गए हैं। उनके अलावा हर्षल पटेल भी टीम में नहीं हैं। दोनों ही खिलाड़ी चोट के चलते चयन के लिए उपलब्ध नहीं हैं। वे वर्तमान में बेंगलुरु स्थित एनसीए में हैं। श्रेयस अय्यर, अक्षर पटेल और दीपक चाहर को स्टैंडबाय के रूप में शामिल किया गया है।
🚨#TeamIndia squad for Asia Cup 2022 – Rohit Sharma (Capt ), KL Rahul (VC), Virat Kohli, Suryakumar Yadav, Deepak Hooda, R Pant (wk), Dinesh Karthik (wk), Hardik Pandya, R Jadeja, R Ashwin, Y Chahal, R Bishnoi, Bhuvneshwar Kumar, Arshdeep Singh, Avesh Khan.
— BCCI (@BCCI) August 8, 2022
मुख्य टीम में श्रेयस अय्यर व अक्षर पटेल को भी जगह नहीं
मुख्य टीम से बाहर किए गए उल्लेखनीय नामों में बल्लेबाज श्रेयस अय्यर और बाएं हाथ के स्पिनर अक्षर पटेल हैं। मांसपेशियों में खिंचाव और पीठ की चोट के कारण चार महीने से टीम से बाहर चल रहे तेज गेंदबाज दीपक चाहर भी रिजर्व खिलाड़ियों में शामिल हैं।
राहुल के जिंबाब्वे के खिलाफ उसकी सरजमीं पर होने वाली एकदिवसीय सीरीज के लिए टीम में वापसी करने की उम्मीद थी, लेकिन कोविड-19 संक्रमण के कारण वह हाल में हुई स्पोर्ट्स हर्निया की सर्जरी से पूरी तरह उबरने में नाकाम रहे।
टी20 विश्व कप से पहले भारत को लगभग एक दर्जन मैच खेलने हैं
एशिया कप की भारतीय टीम से काफी हद तक अंदाजा लग जाएगा कि टी20 विश्व कप के लिए राष्ट्रीय टीम का संयोजन क्या होगा। मेलबर्न क्रिकेट ग्राउंड पर चिर प्रतिद्वंद्वी पाकिस्तान के खिलाफ 23 अक्टूबर को पहले टी20 विश्व कप मुकाबले से पहले भारत को लगभग एक दर्जन मैच खेलने हैं।
एशिया कप का आयोजन इस बार टी20 प्रारूप में होगा
उल्लेखनीय है कि एशिया कप का आयोजन इस बार टी20 प्रारूप में होगा। टूर्नामेंट के मैच यूएई के दो शबरों – दुबई और शारजाह में 27 अगस्त से 11 सितंबर तक खेले जाएंगे।
टीम इंडिया इस प्रकार है :-
रोहित शर्मा (कप्तान), केएल राहुल (उपकप्तान), विराट कोहली, सूर्यकुमार यादव, दीपक हुड्डा, ऋषभ पंत (विकेटकीपर), दिनेश कार्तिक (विकेटकीपर), हार्दिक पांड्या, रवींद्र जडेजा, रविचंद्रन अश्विन, युजवेंद्र चहल, रवि बिश्नोई, भुवनेश्वर कुमार, अर्शदीप सिंह व आवेश खान।