मुंबई-अहमदाबाद मार्ग पर 7 अगस्त से शुरू होगी ‘अकासा एयर’ की वाणिज्यिक उड़ान सेवा
नई दिल्ली, 22 जुलाई। भारतीय शेयर बाजार के सबसे बड़े निवेशकों में एक राकेश झुनझुनवाला की नई एयरलाइन कम्पनी ‘अकासा एयर’ आगामी सात अगस्त से देश में वाणिज्यिक उड़ान सेवा का संचालन शुरू करेगी। कम्पनी की ओर से साझा की गई जानकारी के अनुसार उड़ान सेवा की शुरुआत बोइंग 737 मैक्स के जरिए मुंबई-अहमदाबाद मार्ग पर की जाएगी।
We’re bringing you closer to Your Sky, starting with these destinations!
Book now at https://t.co/T1AycoDR3T or download our app on Play Store.#ItsYourSky pic.twitter.com/PYqLZwG6vz
— Akasa Air (@AkasaAir) July 22, 2022
28 साप्ताहिक उड़ानों पर टिकटों की बिक्री शुरू
आकासा एयर के अनुसार उसने 28 साप्ताहिक उड़ानों पर टिकटों की बिक्री शुरू कर दी है, जो 7 अगस्त से मुंबई-अहमदाबाद मार्ग पर और 13 अगस्त से बेंगलुरु-कोच्चि मार्ग पर संचालित होगी। कम्पनी अपनी उड़ान की शुरुआत के लिए दो 737 मैक्स विमानों की सेवाएं लेगी। इसके लिए बोइंग ने एक मैक्स विमान की डेलिवरी कर दी है जबकि दूसरे विमान की डेलिवरी इस महीने के अंत में होने वाली है।
#ItsYourSky We are progressively expanding our network and connecting more cities. ✈️
Check our network here: https://t.co/LTdf62tTk1 pic.twitter.com/IxEF47fOWP
— Akasa Air (@AkasaAir) July 22, 2022
कम्पनी के बेड़े में हर माह 2 बोइंग 737 मैक्स विमान जोड़ने की योजना
अकासा एयर के को-फाउंडर और चीफ कमर्शियल अफसर प्रवीण अय्यर ने कहा, ‘हम मुंबई और अहमदाबाद के बीच उड़ानों की शुरुआत नए बोइंग 737 मैक्स विमान के साथ करने जा रहे हैं। हम धीरे-धीरे अपने नेटवर्क के विस्तार की योजना पर काम कर रहे हैं और विभिन्न चरणों में क्रमबद्ध तरीके से देश के अधिक शहरों को जोड़ेंगे। इसके लिए हम अपने पहले वर्ष में हर माह अपने बेड़े में दो विमान जोड़ेंगे।’
डीजीसीए ने पिछले वर्ष जुलाई में कम्पनी को दिया था एयर ऑपरेटर सर्टिफिकेट
गौरतलब है कि भारतीय उड्डयन महानिदेशालय (डीजीसीए) ने गत सात जुलाई को आकासा को एयर ऑपरेटर सर्टिफिकेट (एओसी) दिया था, जिसके बाद अकासा एयर की ओर जारी बयान में कहा गया था, हमें एओसी का सर्टिफिकेट दिया जाना इस बात की तस्दीक करता है कि कम्पनी ने डीजीसीए के सभी नियामक और आवश्यक कानूनों को संतोषजनक ढंग से पूरा कर लिया है।’
डीजीसीए ने अगस्त, 2021 में मैक्स विमानों को अपनी हरी झंडी दी थी, जिसके बाद अकासा एयर ने पिछले वर्ष 26 नवंबर को बोइंग के साथ 72 मैक्स विमान खरीदने के लिए एक समझौते पर दस्तखत किया था।
5 वर्षों की अवधि में 72 विमान बेड़े में शामिल किए जाएंगे
आकासा की ओर दी गई जानकारी के मुताबिक वित्तीय वर्ष 2022-23 के अंत तक एयरलाइन के पास कुल 18 विमान होंगे। उसके बाद हर 12 महीने में कम्पनी अपने बेड़े में 12 से 14 विमानों को जोड़ेगी, जिससे कम्पनी पांच वर्षों की अवधि में 72 विमानों को अपने बेड़े में शामिल करने की शर्त को पूरा कर लेगी।