श्रीलंका में 20 जुलाई को होगा राष्ट्रपति चुनाव, बुधवार को इस्तीफा देंगे गोटाबाया राजपक्षे
कोलंबो, 11 जुलाई। श्रीलंका में व्यापक स्तर पर सरकार विरोधी प्रदर्शनों के बाद राष्ट्रपति गोटबाया राजपक्षे ने जहां बुधवार 13 जुलाई को इस्तीफा देने की घोषणा की है वहीं मुख्य विपक्षी दलों की रविवार को हुई बैठक में सर्वदलीय अंतरिम सरकार बनाने पर सहमत के बाद अब 20 जुलाई को नए राष्ट्रपति का चुनाव की घोषणा कर दी गई है। राष्ट्रपति चुनाव को लेकर 18 जुलाई को नामांकन दाखिल होगा।
गौरतलब है कि राष्ट्रपति राजपक्षे ने इस्तीफे की घोषणा ऐसे समय में की, जब प्रदर्शनकारियों ने गंभीर आर्थिक संकट से निबटने में नाकाम रहने पर उनसे पद छोड़ने का आह्वान करते हुए उनके आधिकारिक आवास और कार्यालय पर धावा बोल दिया था।
इस बीच श्रीलंका के न्यूजवायर ने स्पीकर का हवाले से बताया कि श्रीलंका के राष्ट्रपति गोटाबाया राजपक्षे देश छोड़कर चले गए हैं। वह पास के देश में हैं और बुधवार तक वापस आ जाएंगे। राष्ट्रपति राजपक्षे ने शनिवार को संसद के अध्यक्ष महिंदा यापा अभयवर्धने को सूचित किया था कि वह बुधवार को इस्तीफा दे देंगे। राजपक्षे अभी कहां हैं, इसकी कोई जानकारी नहीं है।
उल्लेखनीय है कि श्रीलंका 1948 में ब्रिटेन से आजाद होने के बाद से सबसे खराब आर्थिक संकट से जूझ रहा है। देश में ईंधन, दवा और खाद्य सामग्री सहित आवश्यक चीजों की अभूतपूर्व कमी है, जिसकी वजह से देश की 2.2 करोड़ आबादी मुश्किलों का सामना कर रही है। देश में विदेशी मुद्रा की भी कमी है, जिस कारण वह कई महत्वपूर्ण चीजें नहीं खरीद पा रहा है।