1. Home
  2. हिन्दी
  3. खेल
  4. टेस्ट मैचों की तीसरी पारी में बल्लेबाजों की विफलता की समीक्षा करेंगे : राहुल द्रविड़
टेस्ट मैचों की तीसरी पारी में बल्लेबाजों की विफलता की समीक्षा करेंगे : राहुल द्रविड़

टेस्ट मैचों की तीसरी पारी में बल्लेबाजों की विफलता की समीक्षा करेंगे : राहुल द्रविड़

0
Social Share

बर्मिंघम, 5 जुलाई। भारतीय क्रिकेट टीम के मुख्य कोच राहुल द्रविड़ ने कहा है कि हालिया टेस्ट मैचों की तीसरी पारी में उनके बल्लेबाजों की बार-बार असफलता चिंता का विषय है और वे इस मुद्दे को हल करने के लिए राष्ट्रीय चयनकर्ताओं के साथ बैठक करेंगे।

विदेशी धरती पर लगातार तीसरे टेस्ट में हार का सामना करना पड़ा

गौरतलब है कि द्रविड़ की देखरेख में भारतीय टीम विदेश में अपने पिछले तीन टेस्ट मैच हार चुकी है। इस क्रम में दक्षिण अफ्रीका में दो टेस्ट मैचों के बाद टीम इंडिया को मंगलवार को यहां एजबेस्टन ग्राउंड पर 378 रनों के बड़े लक्ष्य के बावजूद हार का सामना करना पड़ा।

भारत ने जोहानेसबर्ग में अपनी दूसरी पारी में 266 और केपटाउन में 198 रन बनाए थे। अब बर्मिंघम टेस्ट की दूसरी पारी में 245 रनों पर सिमटने का यह परिणाम रहा कि पहली पारी में हासिल 132 रनों की लीड के बावजूद दल को हार का सामना करना पड़ा। इन तीनों मौकों पर भारत की दूसरी पारी टेस्ट मैच की तीसरी पारी थी। इन तीनों मैचों में भारतीय टीम 240, 212 और अब 378 रनों के बड़े लक्ष्यों का बचाव करने में विफल रही।

यह पूछे जाने पर कि बर्मिंघम में भारत की हार का विश्लेषण कैसे करेंगे, द्रविड़ ने दो दिन के अंदर शुरू होने वाली टी20 अंतरराष्ट्रीय सीरीज का जिक्र करते हुए हल्के अंदाज में कहा, ‘क्रिकेट इतनी अधिक है कि हमारे पास सोचने का समय नहीं है। हम दो दिन के बाद ही आपसे शायद पूरी तरह से कुछ अलग बात करें।’

तीसरी पारी में कमजोर बल्लेबाजी और चौथी पारी में 10 विकेट न ले पाना चिंतनीय

द्रविड़ ने इसके बाद गंभीर लहजे में कहा, ‘हम हालांकि निश्चित रूप से इस प्रदर्शन पर विचार करने की कोशिश करेंगे। हर मैच हमारे लिए सबक है और आप कुछ न कुछ सीखते रहते हैं। हमें सोचना होगा कि हम टेस्ट मैच की तीसरी पारी में अच्छी बल्लेबाजी क्यों नहीं कर पा रहे हैं और चौथी पारी में हम 10 विकेट क्यों नहीं ले पा रहे हैं।’

चयन समिति के अध्यक्ष के साथ बैठकर करेंगे कमियों का विश्लेषण

भारतीय टीम को विश्व टेस्ट चैम्पियनशिप के मौजूदा चक्र में छह और मैच खेलने है और ये सभी मैच उपमहाद्वीप (चार भारत में और दो बांग्लादेश में) में हैं। द्रविड़ ने कमियों का विश्लेषण करने के लिए चयन समिति के अध्यक्ष चेतन शर्मा के साथ बैठने की योजना बनाई है।

पूर्व भारतीय कप्तान द्रविड़ ने कहा, ‘अब अगले छह टेस्ट मैच उपमहाद्वीप में हैं और हमारा ध्यान उन बचे हुए मैचों पर होगा। कोच और चयनकर्ता बैठकर इस हार का विश्लेषण करेंगे। यह समीक्षा हर खेल के बाद होती है और इसलिए जब हम अगली बार एसईएनए (दक्षिण अफ्रीका, इंग्लैंड, न्यूजीलैंड ऑस्ट्रेलिया) देशों की यात्रा करेंगे तो हम इससे निबटने के लिए बेहतर तरीके से तैयार होंगे।’

टेस्ट की चौथी पारी में गेंदबाजों के लचर प्रदर्शन के बाद फिटनेस को लेकर उन्होंने कहा, ‘यह एक ऐसी चीज है, जिस पर हमें गौर करने और सुधार करने की जरूरत है। हम पिछले कुछ वर्षों में बहुत अच्छे रहे हैं और लगातार विकेट चटकाने में सफल रहे है। हां हम पिछले कुछ मैचों में ऐसा नहीं कर पाए हैं। इस प्रदर्शन के पीछे कई कारण हो सकते हैं। हमें मैच में अपनी आक्रामकता और लय बनाए रखने की जरूरत होगी। हो सकता है कि हमें फिटनेस के उस स्तर को बनाए रखने की आवश्यकता हो, जैसा टेस्ट में जरूरी होता है।’

टीम में रविचंद्रन अश्विन की अनुपस्थिति के बारे में पूछे जाने पर उन्होंने कहा, ‘टेस्ट मैच में अश्विन के स्तर के खिलाड़ी को बाहर रखना आसान नहीं होता है, लेकिन मैच शुरू होने से पहले विकेट पर घास की सतह देखने के बाद हमें लगा कि इससे तेज गेंदबाजों को अधिक मदद मिलेगी। अगर आप पूरे मैच को देखेंगे तो रवींद्र जडेजा और जैक लीच को भी पिच से कोई मदद नहीं मिली।’

LEAVE YOUR COMMENT

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Join our WhatsApp Channel

And stay informed with the latest news and updates.

Join Now
revoi whats app qr code