कांग्रेस का दावा – उदयपुर हत्याकांड का मुख्य आरोपित मो. रियाज भाजपा कार्यकर्ता, पवन खेड़ा ने नेता प्रतिपक्ष कटारिया के साथ शेयर की फोटो
नई दिल्ली, 2 जुलाई। उदयपुर हत्याकांड को लेकर देश के ज्यादातर हिस्सों में व्याप्त रोष के बीच एक तरफ राष्ट्रीय जांच एंजेसी रोज नए खुलासे कर रही है तो दूसरी तरफ कांग्रेस ने शनिवार को एक सनसनीखेज दावा करते हुए हुए कहा कि कन्हैया लाल का मुख्य हत्यारोपित मोहम्मद रियाज अतारी भाजपा कार्यकर्ता है।
आरोपित मो. रियाज एक तस्वीर में भाजपा के कद्दावर नेता और राजस्थान विधानसभा मे नेता प्रतिपक्ष गुलाबचंद कटारिया के साथ दिख रहा है। बताया जा रहा है कि यह तस्वीर 2018 की है। इसके अलावा भाजपा अल्पसंख्यक मोर्चा से जुड़े एक कार्यकर्ता की भी एक पुरानी पोस्ट सामने आई है। इस पोस्ट में रियाज को भाजपा का बताया गया है। इन तस्वीरों को लेकर सियासत और भी गरमा गई है।
खेड़ा का सवाल – क्या इसी कारण केंद्र ने जल्दबाजी में एनआईए को जांच सौंपी
कांग्रेस के राष्ट्रीय प्रवक्ता पवन खेड़ा ने शनिवार को राष्ट्रीय राजधानी में आहूत एक प्रेस कॉन्फ्रेंस में केंद्र सरकार पर तंज कसते हुए सवाल उठाया है। उन्होंने कहा कि कन्हैया लाल मर्डर का मुख्य आरोपित बीजेपी कार्यकर्ता है, क्या इसी कारण केंद्र ने जल्दबाजी में एनआईए को जांच सौंपी?
LIVE: Congress Party Briefing by Shri @Pawankhera at AICC HQ.#BJPFakeNewsFactory https://t.co/SYDQW5UcNV
— Congress (@INCIndia) July 2, 2022
पवन खेड़ा ने कहा, ‘राजस्थान के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने इस मामले की जांच एनआईए को हस्तांतरित किए जाने का स्वागत किया है, लेकिन नए तथ्य सामने आने पर यह सवाल उठ रहा है कि क्या केंद्र की भाजपा सरकार ने इन्हीं कारणों से इस घटना की जांच को जल्दबाजी में एनआईए को सौंपने का फैसला किया है?’
खेड़ा ने यह भी पूछा कि क्या भाजपा अपने प्रवक्ताओं एवं नेताओं के जरिए पूरे देश में आग लगाकर ध्रुवीकरण कर चुनावी फायदा उठाने की कोशिश कर रही है? उन्होंने सोशल मीडिया पोस्ट से जुड़ी कुछ तस्वीरें साझा करते हुए कहा कि भाजपा के अल्पसंख्यक मोर्चा के दो नेताओं ने फेसबुक पोस्ट में कहा है कि उदयपुर की घटना का एक आरोपित रियाज भाजपा का कार्यकर्ता है। रियाज भाजपा के नेता गुलाब चंद्र कटारिया के कार्यक्रमों में लगातार शामिल होता आया है।
देखिए कैसे फ़ेस्बुक पर भाजपा नेता मोहम्मद ताहिर सरेआम आतंकी रियाज़ अटारी को भाजपा का कार्यकर्ता बता रहे हैं। pic.twitter.com/QjblPfWJIm
— Pawan Khera 🇮🇳 (@Pawankhera) July 2, 2022
पवन खेड़ा ने कहा कि उदयपुर के स्थानीय नेता अपने फेसबुक पोस्ट में उसे ‘हमारे कार्यकर्ता रियाज भाई’ कहकर संबोधित करते हैं। खेड़ा ने आरोप लगाया, ‘हम समझ सकते हैं कि फेसबुक पर साझा की गई तस्वीरें सामाजिक कार्यक्रमों की भी हो सकती हैं। लेकिन यह फेसबुक पोस्ट स्पष्ट कर रहा है कि कन्हैया लाल का हत्यारा रियाज भाजपा का सक्रिय सदस्य है।’
भाजपा नेता ने रियाज का माला पहनाकर किया था स्वागत
उल्लेखनीय है कि भाजपा अल्पसंख्यक मोर्चा से जुड़े कार्यकर्ता मोहम्मद ताहिर और इरशाद चैनवाला द्वारा 2019 में सोशल मीडिया पोस्ट की गई एक तस्वीर में इरशाद चैनवाला रियाज को माला भी पहनते दिख रहे हैं।
इरशाद चैनवाला ने इस बाबत कहा कि रियाज मक्का-मदीना से उमरा करके लौटा था। तब उसका माला पहनाकर स्वागत किया गया था। चैनवाला ने यह भी बताया कि मोहम्मद ताहिर ने ही रियाज से उसकी मुलाकात करवाई थी। हालांकि उसने यह भी कहा कि उसका रियाज से कोई कनेक्शन नहीं है।
भाजपा का कोई भी आदमी जुड़ा हो तो मिले सजा – कटारिया
इस बीच मोहम्मद रियाज के साथ फोटो को लेकर नेता प्रतिपक्ष गुलाबचंद कटारिया ने कहा कि यह फोटो अल्पसंख्यक मोर्चा के पुराने किसी कार्यक्रम में खींची गई होगी। उन्होंने कहा कि मो. इरशाद चैनवाला अल्पसंख्यक मोर्चा का पुराना कार्यकर्ता है। उन्होंने यह भी कहा, ‘बाकी इस पूरे मामले में मैं या भाजपा का कोई भी आदमी जुड़ा हुआ दिखाई देता है, या गलत है तो उसे सजा मिलनी चाहिए।’