उदयपुर हत्याकांड : नाराज भीड़ ने जयपुर एनआईए कोर्ट के बाहर कन्हैया लाल के हत्यारोपितों पर किया हमला
जयपुर, 2 जुलाई। उदयपुर हत्याकांड के आरोपितों पर शनिवार को जयपुर में एनआईए कोर्ट के बाहर नाराज भीड़ ने हमला कर दिया। कोर्ट परिसर के बाहर पुलिस की सुरक्षा के दौरान लोगों ने आरोपितों को निशाना बनाया, जिन्हें बचाने के लिए पुलिसकर्मियों को कड़ी मशक्कत करनी पड़ी।
एनआईए कोर्ट ने चारों आरोपितों को 10 दिनों के रिमांड पर भेजा
दरअसल, दिन में सभी चारों आरोपितों को जयपुर स्थित एनआईए कोर्ट में पेश किया गया था। एनआईए कोर्ट ने उन्हें 10 दिनों के रिमांड पर एनआईए भेज दिया है। पुलिस जब आरोपितों को लेकर कोर्ट से बाहर निकल रही थी, तभी नाराज भीड़ ने उनपर हमला कर दिया। इस दौरान पुलिस ने भीड़ से चारों आरोपितों को किसी तरह निकालकर वाहन में बैठाया।
गत 28 जून को दर्जी कन्हैया लाल की दिनदहाड़े हत्या कर दी गई थी
गौरतलब है कि भाजपा से निलंबित प्रवक्ता नुपूर शर्मा के समर्थन में सोशल मीडिया पर पोस्ट करने को लेकर गौस मोहम्मद और मोहम्मद रियाज ने गत मंगलवार, 28 जून को उदयपुर में पेशे से दर्जी कन्हैया लाल तेली की उसकी दुकान में घुसकर बेरहमी से हत्या कर दी थी।
दोनों हत्यारों ने इस घटना का वीडियो बनाया। उन्होंने इसके साथ ही एक अन्य वीडियो में धारदार हथियार दिखाते हुए अपना जुर्म कबूला और पीएम मोदी को भी मारने की धमकी दी थी। हालांकि वारदात के दिन ही पुलिस ने दोनों को गिरफ्तार कर लिया था। इसके बाद पुलिस ने दो अन्य लोगों को भी गिरफ्तार किया।
इस बीच हत्या में शामिल आरोपितों का पाकिस्तान कनेक्शन और आतंकवादी समूह से संबंध की बातें भी सामने आईं। ऐसे में इस मामले की गंभीरता को देखते हुए राष्ट्रीय जांच एजेंसी (एनआईए) मामले की पड़ताल कर रही है।