Russia Ukraine War: यूक्रेन में रूसी मिसाइल हमलों में 21 लोगों की मौत, 38 अन्य घायल
कीव, 2 जुलाई। यूक्रेन के दक्षिणी ओडेसा क्षेत्र में शुक्रवार की रात रूसी मिसाइल हमलों में एक बच्चे सहित कम से कम 21 लोगों की मौत हो गयी जबकि छह बच्चों समेत 38 अन्य घायल हो गये। प्रांतीय आपातकालीन सेवा डीएसएनएस ने कहा कि सेरहिवका गांव में नौ मंजिला इमारत में एक मिसाइल के टकराने से 16 लोग मारे गये। वहीं हॉलिडे रिजॉर्ट पर अलग-अलग हमले में एक बच्चे समेत पांच लोगों की मौत हो गयी।
यूक्रेनी अधिकारियों के मुताबिक काला सागर के ऊपर रूसी युद्धक विमानों से तीन मिसाइलें दागी गयी है। रूस ने पिछले कुछ दिनों में यूक्रेन के शहरों पर दर्जनों मिसाइलें दागी हैं। रूसी सरकार के प्रवक्ता दिमित्री पेसकोव ने हालांकि इससे इंकार किया है कि हमले नागरिकों को लक्ष्य कर किये जा रहे हैं।
- अमेरिका ने किया 820 मिलियन डॉलर की मदद का ऐलान
रूस और यूक्रेन के बीच जारी युद्ध के दौरान अमेरिका ने बड़ा ऐलान किया है। अमेरिका ने यूक्रेन को अतिरिक्त अमेरिकी हथियार, उपकरण और सप्लाई के लिए 82 करोड़ डॉलर (820 मिलियन डॉलर) की मदद की घोषणा की है। गौरतलब है कि पिछले कई महीनों से रूस और यूक्रेन के बीच जारी संघर्ष में यूक्रेन को काफी नुकसान हुआ है लेकिन फिर भी वह मोर्चे पर डटा हुआ है। युद्ध की वजह से कई देशों ने रूस पर प्रतिबंध भी लगाए हैं, फिर भी उसने यूक्रेन पर कहर बरपाना बंद नहीं किया है।