इंग्लैंड के विश्व कप विजेता कप्तान इयन मोर्गन ने क्रिकेट के सभी प्रारूपों से लिया संन्यास
लंदन, 28 जून। इंग्लैंड क्रिकेट टीम के विश्व विजेता कप्तान इयन मोर्गन ने मंगलवार को अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट के सभी प्रारूपों से संन्यास की घोषणा कर दी। मौजूदा एक दिनी और टी20 टीमों के कप्तान 35 वर्षीय मोर्गन ने इस वर्षांत ऑस्ट्रेलिया में प्रस्तावित टी20 विश्व कप में इंग्लैंड का नेतृत्व करने की इच्छा व्यक्त की थी। लेकिन उन्होंने फॉर्म और फिटनेस को लेकर अपना क्रिकेट करिअर समाप्त करने का फैसला किया।
✍️ "What a transformational leader."
Tributes flow in from around the world after Eoin Morgan announces international retirement. https://t.co/4UkH6BG4Od
— ICC (@ICC) June 28, 2022
समझा जाता है कि जोस बटलर इंग्लैंड के अगले कप्तान हो सकते हैं। जोस बटलर ने 2015 से मोर्गन के डिप्टी के रूप में काम किया है और 13 बार टीम का नेतृत्व किया है।
वर्ष 2006 में अंतरराष्ट्रीय करिअर की शुरुआत करने वाले आयरिश क्रिकेटर मोर्गन की कप्तानी में इंग्लैंड ने घरेलू मैदान पर 2019 में पहली बार आईसीसी क्रिकेट विश्व कप जीता था। वह इंग्लैंड की ओर से सबसे ज्यादा रन बनाने वाले खिलाड़ी होने के साथ-साथ वनडे व टी20 क्रिकेट में सबसे सफल कप्तान भी हैं। एक दिनी और टी20 में कुल मिलाकर उनके खाते में 10,000 से अधिक रन हैं।
डबलिन में जन्मे मोर्गन ने इंग्लैंड के लिए 225 एक दिनी अंतरराष्ट्रीय मैचों में 13 शतकों के साथ 6,957 रन बनाए हैं। कुल मिलाकर मोर्गन के वनडे क्रिकेट में 14 शतकों के साथ 7,701 रन हैं। अपने चमकदार करिअर में मोर्गन ने 126 मैचों में इंग्लैंड की कप्तानी की, जिसमें उन्होंने 76 जीते। बतौर कप्तान उनकी जीत का प्रतिशत 65.25 रहा।
The beginnings in Dublin 📍
The 2015 heartbreak 💔
The 2019 @cricketworldcup glory 🏆Revisit the storied career of one of England's greatest, Eoin Morgan 🙌https://t.co/a2FiMnXndl
— ICC (@ICC) June 28, 2022
मोर्गन एक बेहद सफल टी20 क्रिकेटर भी रहे हैं, जिन्होंने 115 मैचों में 14 अर्धशतकों और 136.18 के औसत से 2,458 रन बनाए। वह अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में सबसे सफल टी20 कप्तान हैं। उन्होंने बतौर कप्तान 72 मैचों अंतरराष्ट्रीय मैचों में से 42 में जीत हासिल की है। इस दौरान इंग्लिश टीम 2016 में उपविजेता और 2022 सेमीफाइनलिस्ट रही।
आयरिश टीम के लिए भी बनाए कई रिकॉर्ड
मोर्गन आयरलैंड की अंडर-13, अंडर-15 और अंडर-17 टीमों का हिस्सा रहे और आयरलैंड की सीनियर टीम में जगह बनाने वाले सबसे कम उम्र खिलाड़ी का रिकॉर्ड भी अपने नाम कर लिया। 2004 के अंडर-19 विश्व कप में उन्होंने आयरलैंड की तरफ से खेलते हुए सबसे ज्यादा रन बनाए थे और 2006 में आयरलैंड की अंडर-19 टीम का नेतृत्व भी किया था।