राहुल गांधी के शक्ति प्रदर्शन पर स्मृति इरानी का तंज, जमानत पर चल रहा शख्स एजेसियों पर बना रहा दबाव
नई दिल्ली, 13 जून। राहुल गांधी से नेशनल हेराल्ड केस में ईडी की पूछताछ को लेकर कांग्रेस के हल्लाबोल पर भाजपा ने हमला बोला है। केंद्रीय मंत्री स्मृति इरानी ने सोमवार को कहा कि स्वतंत्रता सेनानियों ने मिलकर नेशनल हेराल्ड की स्थापना की थी और कांग्रेस ने उसे चलाने वाली कंपनी एसोसिएटेड जर्नल्स लिमिटेड की संपत्ति को ही कब्जा लिया।
स्मृति इरानी ने कांग्रेस के प्रदर्शन को लेकर कहा कि यह प्रदर्शन देश के लोकतंत्र को बचाने का प्रयास नहीं है बल्कि 2,000 करोड़ रुपये की गांधी परिवार की संपत्ति को बचाने की एक कोशिश है। एक व्यक्ति जो बेल पर बाहर है, वह जांच एजेंसियों पर दबाव डालने की कोशिश कर रहा है। इससे पहले इस तरह का प्रयास देश में कभी नहीं किया गया, जब एक राजनीतिक परिवार ने जांच एजेंसियों पर दबाव बनाया हो।
- राहुल गांधी पर स्मृति ने लगा दिया एक और आरोप
स्मृति इरानी ने कहा कि दिल्ली की घेराबंदी की जा रही है। उन्होंने मीडिया से बातचीत में कहा कि यदि आप लोगों को राहुल गांधी मिलें तो उनसे पूछिएगा कि डोटेक्स मर्चेंडाइज प्राइवेट लिमिटेड से उनका क्या ताल्लुक है। यह कंपनी कोलकाता हवाला ऑपरेशन से संबंधित है। कांग्रेस के कार्यकर्ता राहुल गांधी से पूछें कि गांधी खानदान का इससे क्या संबंध है। क्या यह सच है कि इस कंपनी से उन फर्मों का संबंध है, जिसका मालिकाना हक राहुल गांधी, सोनिया गांधी और प्रियंका वाड्रा पर है। आज जो लोग संस्थाओं पर ध्यान दिलाना चाहते हैं, उन्हें दिल्ली हाई कोर्ट की एक टिप्पणी याद दिलाना चाहूंगी।
- स्मृति ने हाई कोर्ट की टिप्पणी दिलाई याद
उन्होंने कहा, ‘अदालत ने कहा कि था कि एजेएल पर राहुल गांधी और सोनिया गांधी का मालिकाना हक गलत है।’ गौरतलब है कि राहुल गांधी से ईडी की पूछताछ के मौके पर कांग्रेस ने शक्ति प्रदर्शन की कोशिश की है। राहुल गांधी मार्च करते हुए पैदल ही कांग्रेस दफ्तर से सुबह ईडी के दफ्तर पहुंचे। इस दौरान सैकड़ों कार्यकर्ता उनके साथ थे।
- कई सीनियर नेताओं को पुलिस ने हिरासत में लिया
यही नहीं भूपेश बघेल, पी. चिदंबरम, रणदीप सुरजेवाला, दिग्विजय सिंह समेत कई सीनियर मौके पर मौजूद थे। हालांकि एजेंसी ने ईडी दफ्तर में सिर्फ राहुल गांधी और प्रियंका को ही जाने की इजाजत दी। इस बीच पुलिस ने कांग्रेस नेताओं अधीर रंजन चौधरी, केसी वेणुगोपाल को पुलिस ने हिरासत में लिया है। उन्हें तुगलक रोड थाने ले जाया गया है। इसके अलावा अशोक गहलोत और दीपेंदर हुड्डा को भी फतेहपुर थाने ले जाया गया है।