हैदराबाद में फैशन डिजाइनर प्रत्युषा गरिमेला की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत, बेडरूम में मिला शव
हैदराबाद, 11 जून। तेलंगाना की राजधानी हैदराबाद में मशहूर फैशन डिजाइनर प्रत्युषा गरिमेला की शनिवार को रहस्यमय परिस्थितियों में मौत हो गई। उनका शव हैदराबाद स्थित आवास के बेडरूम में मिला। पुलिस के अनुसार प्रथम दृष्टया यह आत्महत्या का मामला प्रतीत हो रहा है।
प्रत्युषा के घर से कार्बन मोनोऑक्साइड का सिलेंडर मिला
गरिमेला की मौत की खबर मिलते ही पुलिस घटना स्थल पर पहुंच गई और शव को कब्जे में लेकर उस्मानिया अस्पताल भेज दिया। प्रत्युषा के घर से कार्बन मोनोऑक्साइड का सिलेंडर मिला है। पुलिस का मानना है कि यह मौत कार्बन मोनोऑक्साइड गैस की वजह से हुई है।
फैशन डिजाइनर के सिक्यूरिटी गार्ड ने दोपहर में पुलिस को सूचना दी
पुलिस को इस घटना की जानकारी फैशन डिजाइनर के सिक्यूरिटी गार्ड ने दोपहर में दी। सिक्यूरिटी गार्ड को जब प्रत्युषा गरिमेला का कोई जवाब नहीं मिला तो उसने तुरंत इस बात की सूचना पुलिस को दी। पुलिस मौके पर पहुंचकर घर का दरवाजा तोड़ने के बाद घर में दाखिल हुई। बेडरूम में प्रत्युषा की बॉडी संदिग्ध अवस्था में मिली। पुलिस इस मामले की आगे की जांच में जुट गई है।