पंजाब : राहुल गांधी ने सिद्धू मूसेवाला के घर पहुंचकर पंजाबी गायक को दी श्रद्धांजलि, पिता को गले लगाकर दी सांत्वना
चंडीगढ़, 7 जून। कांग्रेस पार्टी के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी मंगलवार को दिवंगत पंजाबी गायक सिद्धू मूसेवाला के मानसा में मूसा गांव स्थित आवास पर पहुंचे और एक शोक सभा में भी शामिल हुए। राहुल गांधी ने सिद्दू मूसेवाला के पिता बलकॉर सिंह के गले लकर शोक संतप्त परिवार को सांत्वना दी। उनके साथ कांग्रेस पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष अमरिंदर सिंह राजा वड़िंग समेत अन्य कांग्रेस नेता भी मौजूद थे।
श्री @RahulGandhi जी ने दिवंगत कांग्रेस नेता व पंजाबी गायक सिद्धू मूसेवाला जी के पिता से मुलाकात कर दुख-दर्द को साझा किया।
कांग्रेस परिवार इस दुख की घड़ी में साथ है, न्याय दिलाने के लिए एकजुट होकर लड़ाई लड़ेगा। pic.twitter.com/jy7rO1z430
— Congress (@INCIndia) June 7, 2022
गौरतलब है कि सिद्धू मूसेवाला विधानसभा चुनाव से कुछ वक्त पहले ही कांग्रेस में शामिल हुए थे और उन्होंने विधानसभा का चुनाव भी लड़ा था। उनकी गत 28 मई को जघन्य हत्या कर दी गई थी।
कांग्रेस नेता सिद्धू मूसेवाला जी के माता-पिता जिस दुःख से गुज़र रहे हैं उसे बयान करना मुश्किल है। इन्हें इंसाफ दिलाना हमारा फ़र्ज़ है, और हम दिला कर रहेंगे।
राज्य की कानून व्यवस्था पूरी तरह से भंग हो चुकी है। पंजाब में अमन और शांति बनाये रखना AAP सरकार के बस की बात नहीं है। pic.twitter.com/IGoU5ugzgZ
— Rahul Gandhi (@RahulGandhi) June 7, 2022
मानसा जिला बार एसोसिएशन का एलान : सिद्धू के कातिलों का केस नहीं लड़ेंगे
इस बीच मानसा जिला बार एसोसिएशन ने सिद्धू मूसेवाला के कातिलों का केस न लड़ने का एलान किया है। वहीं, मूसेवाला का केस बार एसोसिएशन नि:शुल्क लड़ेगी। इस बाबत आज एडवोकेट बिमलजीत सिंह, सर्वजीत सिंह वालिया, रनदीप शर्मा, ललित अरोड़ा, सतिंदरपाल सिंह मित्तल, जगतार सिंह और गुरदास सिंह मान का एक पैनल गठित किया गया है।
ज्ञातव्य रहे कि सिद्धू मूसेवाला का परिवार अपने बेटे की हत्या के मामले में गृह मंत्री अमित शाह से मिलकर सीबीआई जांच की मांग कर चुका है। वहीं गृहमंत्री शाह ने भी मूसेवाला के परिवार को उचित काररवाई का भरोसा दिया था।