टाटा आईपीएल : नवप्रवेशी गुजरात टाइटंस नया चैंपियन, फाइनल में राजस्थान रॉयल्स 7 विकेट से परास्त
अहमदाबाद, 29 मई। नवप्रवेशी गुजरात टाइटंस ने आखिरी मुकाम तक अपना धाकड़ प्रदर्शन जारी रखा और रविवार की रात यहां नरेंद्र मोदी स्टेडियम में पूर्व विजेता राजस्थान रॉयल्स को 11 गेंदों के शेष रहते सात विकेट से शिकस्त देकर इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) का नया चैंपियन बन बैठा।
.@gujarat_titans – The #TATAIPL 2022 Champions! 👏 👏 🏆 👍
The @hardikpandya7-led unit, in their maiden IPL season, clinch the title on their home ground – the Narendra Modi Stadium, Ahmedabad. 🙌🙌 @GCAMotera
A round of applause for the spirited @rajasthanroyals! 👏 👏 #GTvRR pic.twitter.com/LfIpmP4m2f
— IndianPremierLeague (@IPL) May 29, 2022
पांड्या के सामने राजस्थान सिमटा, गिल व मिलर ने गुजरात को दिलाई मंजिल
टाटा आईपीएल के खिताबी मुकाबले में सिक्के की उछाल जीतने वाले राजस्थान रॉयल्स के बल्लेबाज जरूरत के वक्त असफल रहे और विपक्षी कप्तान हार्दिक पांड्या (3-17) सहित अन्य गेंदबाजों के सामने नौ विकेट पर 130 रन ही बना सके। जवाब में शुभमन गिल (नाबाद 45 रन, 43 गेंद, एक छक्का, तीन चौके) व डेविड मिलर (नाबाद 32 रपन, 19 गेंद, एक छक्का, तीन चौके) की बहुमूल्य भागीदारी से गुजरात टाइटंस ने 18.1 ओवरों में तीन विकेट पर 133 रन बनाकर खिताब पर अपना नाम लिखा लिया।
𝗖. 𝗛. 𝗔. 𝗠. 𝗣. 𝗜. 𝗢. 𝗡. 𝗦! 🏆 🙌
That moment when the @gujarat_titans captain @hardikpandya7 received the IPL trophy from the hands of Mr. @SGanguly99, President, BCCI and Mr. @JayShah, Honorary Secretary, BCCI. 👏 👏#TATAIPL | #GTvRR pic.twitter.com/QKmqRcemlY
— IndianPremierLeague (@IPL) May 29, 2022
मौजूदा सत्र में राजस्थान से तीसरी मुलाकात भी गुजरात के नाम रही
दिलचस्प तो यह रहा कि मौजूदा सत्र में दोनों टीमों की यह तीसरी मुलाकात रही और तीनों बार पलड़ा गुजरात टाइटंस का पलड़ा बीस छूटा। लीग चरण में 37 रनों से जीत हासिल करने वाली पांड्या एंड कम्पनी ने क्वालीफायर 1 में भी संजू सैमसन की टीम को सात विकेट से शिकस्त दी थी।
How special is the #TATAIPL 2022 title triumph 🏆 for the @gujarat_titans captain @hardikpandya7 🤔 🤔 #GTvRR
Watch 🎥 🔽 pic.twitter.com/DomjPI776o
— IndianPremierLeague (@IPL) May 29, 2022
आईपीएल खिताब जीतने वाली गुजरात टाइटंस सातवीं टीम
दरअसल गुजरात टाइटंस आईपीएल के 15 वर्षों के इतिहास में उपाधि जीतने वाली सातवीं टीम बनी। इसके पूर्व मुंबई इंडियंस (5), चेन्नई सुपर किंग्स (4), कोलकाता नाइट राइडर्स (2), राजस्थान रॉयल्स (1), सनराइजर्स हैदराबाद (1) और डेकन चाजर्स (1) खिताब पर कब्जा कर चुके हैं।
3⃣ Wickets
3⃣4⃣ Runs In The Chase
Captain @hardikpandya7 led from the front & delivered the goods with bat & ball and bagged the Player of the Match award as @gujarat_titans clinched the #TATAIPL 2022 title. 👏 👏 #GTvRR
Scorecard ▶️ https://t.co/8QjB0bmXZ7 pic.twitter.com/45BuUh3qqS
— IndianPremierLeague (@IPL) May 29, 2022
देखा जाए तो वर्ष 2008 में पहला आईपीएल खिताब जीतने वाली राजस्थान रॉयल्स टीम उम्मीदों के विपरीत संघर्ष करने में असफल रही। इसका अंदाजा सहज ही लगाया जा सकता है कि बल्लेबाजी के दौरान अर्धशतक की कौन कहे, एक भी अर्धशतकीय भागीदारी तक विकसित नहीं हो सकी। पारी के सर्वोच्च स्कोरर जोस बटलर (39 रन, 35 गेंद, पांच चौके) रहे। उनके अलावा ओपनर यशस्वी जायसवाल (22 रन, 16 गेंद, दो छक्के, एक चौका) ही 20 के ऊपर जा सके। पांड्या, रविश्रीनिवासन साई किशोर (2-20) सहित अन्य गेंदबाजों के समक्ष राजस्थान के अंतिम पांच बल्लेबाज सिर्फ 36 रन जोड़ सके।
The Moment 👌
The Emotions ☺️
The Celebrations 👏
M. O. O. D in the @gujarat_titans camp after the maiden IPL triumph. 🏆#TATAIPL | #GTvRR pic.twitter.com/Y2D7pGyoEm
— IndianPremierLeague (@IPL) May 29, 2022
जवाबी काररवाई में गुजरात की शुरुआत भी अच्छी नहीं रही और ओपनर ऋद्धिमान साहा (5) व मैथ्यू वेड (8) पांचवें ओवर में 23 रनों के भीतर लौट गए। लेकिन गेंद के बाद बल्ले से भी जिम्मेदारी निभाने वाले ‘प्लेयर ऑफ द मैच’ पांड्या (34 रन, 30 गेंद, एक छक्का, तीन चौके) ने शुभमन गिल के साथ 53 गेंदों पर 63 रन जो़ड़कर दल को गति पकड़ा दी। पांड्या तो 86 के स्कोर पर लौट गए। लेकिन डेविड मिलर व गिल ने अटूट 47 रनों की साझेदारी से दल को मंजिल दिला दी। इनमें गिल ने ओबेद मैकॉय पर विजयी छक्का जड़ा।
बटलर के नाम ‘ऑरेंज कैप‘ और चहल को ‘पर्पल कैप‘
राजस्थान रॉयल्स के लिए सांत्वना की बात यह रही कि उपजेता ट्रॉफी के अलावा ‘ऑरेंज कैप’ और ‘पर्पल कैप’ पर इसी टीम के खिलाड़ियों ने अधिकार किया। आईपीएल के 15वें सत्र में बटलर ने चार शतक सहित सर्वाधिक 863 रन बनाकर ‘ऑरेंज कैप’ के साथ ‘मैन ऑफ द सिरीज’ पर अधिकार किया तो स्पिनर युजवेंद्र चहल ने सबसे ज्यादा 27 विकेट लेकर ‘पर्पल कैप’ पर नाम लिखाया।