टाटा आईपीएल : जोस बटलर के नाबाद शतक से राजस्थान रॉयल्स दूसरी बार फाइनल में, आरसीबी की हसरत फिर अधूरी
अहमदाबाद, 27 मई। अंग्रेज बल्लेबाज जोस बटलर के बल्ले से शुक्रवार की रात मौजूदा सत्र का चौथा शतकीय प्रहार (नाबाद 106 रन, 60 गेंद, छह छक्के, 10 चौके) निकला और उनके दल राजस्थान रॉयल्स ने क्वालीफायर 2 में रॉयल्स चैलेंजर्स बेंगलुरु (आरसीबी) को 11 गेंदों के शेष रहते सात विकेट से हराकर टाटा इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) के फाइनल में प्रवेश कर लिया।
WHAT. A. WIN for @rajasthanroyals! 👏 👏
Clinical performance by @IamSanjuSamson & Co. as they beat #RCB by 7⃣ wickets & march into the #TATAIPL 2022 Final. 👍 👍 #RRvRCB
Scorecard ▶️ https://t.co/orwLrIaXo3 pic.twitter.com/Sca47pbmPX
— IndianPremierLeague (@IPL) May 27, 2022
फाइनल में 29 मई को गुजरात टाइटंस से होगी टक्कर
लगभग एक लाख दर्शकों से भरपूर नरेंद्र मोदी स्टेडियम में सिक्के की उछाल गंवाने वाले आरसीबी की टीम रजत पाटीदार के पचासे (58 रन, 42 गेंद, तीन छक्के, चार चौके) के बावजूद प्रसिद्ध कृष्णा (3-22) व ओबेद मैकॉय (3-23) की मारक गेंदबाजी के सामने सात विकेट पर 157 रनों तक ही पहुंच सकी। जवाब में राजस्थान रॉयल्स ने 18.1 ओवरों में तीन विकेट पर 161 रन बनाने के साथ 29 मई को इसी स्टेडियम में गुजरात टाइटंस के साथ अपनी खिताबी मुलाकात तय कर ली। वहीं आईपीएल के 15 वर्षों के इतिहास में पहला खिताब जीतने की आरसीबी की हसरत एक बार फिर अधूरी रह गई।
.@josbuttler set the stage on fire with an unbeaten ton in Qualifier 2 to power @rajasthanroyals to the #TATAIPL 2022 Final & bagged the Player of the Match award. 👏 👏 #RRvRCB
Scorecard ▶️ https://t.co/orwLrIaXo3 pic.twitter.com/8gKLVQTAlc
— IndianPremierLeague (@IPL) May 27, 2022
बटलर ने जड़ा सत्र का चौथा सैकड़ा
आसान लक्ष्य के सामने यशस्वी जायसवाल (21 रन, 13 गेंद, दो छक्के, एक चौका) व बटलर ने सिर्फ 31 गेंदों पर 61 रनों की साझेदारी से राजस्थान रॉयल्स को धांसू शुरुआत दी। महज 23 गेंदों पर अर्धशतक पूरा करने वाले ‘ऑरेंज कैप होल्डर’ बटलर ने इसके बाद कप्तान संजू सैमसन (23 रन, 21 गेंद, दो छक्के, एक चौका) के साथ 52 रन जोड़कर 12वें ओवर में टीम को 113 तक पहुंचा दिया।
स्कोर कार्ड
देवदत्त पडिक्कल (9) भी मौजूदा सत्र में 800 से ज्यादा रन बना चुके बटलर के सामने सहयोगी की ही भूमिका में नजर आए। उधर शिमरोन (नाबाद दो रन) की मौजूदगी में ‘प्लेयर ऑफ द मैच’ बटलर ने सत्र का अपना चौथा शतक पूरा किया और विजयी सिंगल भी उन्हीं के बल्ले से निकला।
Virat Kohli ✅
Dinesh Karthik ✅
Wanindu Hasaranga ✅@prasidh43 put on an impressive show with the ball @rajasthanroyals & scalped 3⃣ wickets in Qualifier 2 against #RCB. 👌 👌 #TATAIPL | #RRvRCBWatch those wickets 🎥 🔽https://t.co/oupmucaSnM
— IndianPremierLeague (@IPL) May 27, 2022
प्रसिद्ध कृष्णा और मैकॉय ने आरसीबी के बल्लेबाजों को समेटा
इसके पूर्व प्रसिद्ध कृष्णा ने आरसीबी की शुरुआत बिगाड़ दी और दूसरे ही ओवर में विराट कोहली (7) को लौटा दिया। हालांकि कप्तान फाफ डुप्लेसी (25 रन, 27 गेंद, तीन चौके) और एलिमिनेटर में लखनऊ सुपर जाएंट्स के खिलाफ शतक जड़ने वाले पाटीदार ने 53 गेंदों पर 70 रनों की भागीदारी से पारी संभाली। लेकिन मैकॉय व प्रसिद्ध ने ट्रेंट बोल्ट (1-28) व रविचंद्रन अश्विन (1-31) का भी सहयोग पाकर आरसीबी को 160 के भीतर ही समेट दिया। डुप्लेसी और पाटीदार के अलावा ग्लेन मैक्सवेल (24 रन, 13 गेंद, दो छक्के, एक चौका) व शहबाज अहमद (नाबाद 12 रन, आठ गेंद, एक छक्का, एक चौका) ही दहाई में पहुंच सके।
पूर्व चैंपियन राजस्थान रॉयल्स का आईपीएल के इतिहास में दूसरा फाइनल
देखा जाए तो आईपीएल के इतिहास में राजस्थान रॉयल्स का यह सिर्फ दूसरा फाइनल होगा। प्रतियोगिता के पहले ही सत्र यानी 2008 में शेन वॉर्न (अब दिवंगत) की कप्तानी में यह टीम फाइनल में पहुंची थी और एक जून को मुंबई के डीवाई पाटिल स्टेडियम में खेले गए फाइनल में चेन्नई सुपर किंग्स को तीन विकेट से हराया था।
मौजूदा सत्र में गुजरात टाइटंस व राजस्थान रॉयल्स तीसरी बार आमने-सामने
दिलचस्प यह है कि खिताबी भिड़ंत के लिए तैयार नव प्रवेशी गुजरात टाइटंस और राजस्थान रॉयल्स की मौजूदा सत्र में तीसरी मुलाकात होगी। लीग चरण और फिर क्वालीफायर 1 में गुजरात टाइटंस का पलड़ा बीस छूटा था। अब देखने वाली बात होगी कि संजू एंड कम्पनी फाइनल में हार्दिक पांड्या की टीम से पिछली दोनों पराजयों का हिसाब चुकता करती है अथवा आईपीएल को गुजरात टाइटंस के रूप में नया चैंपियन मिलता है।