टाटा आईपीएल : डेविड वॉर्नर ने टी20 में तोड़ा क्रिस गेल का रिकॉर्ड, 89वें अर्धशतक के साथ पार किया 400 छक्कों का आंकड़ा
मुंबई, 5 मई। दिल्ली कैपिटल्स के सलामी बल्लेबाज डेविड वार्नर ने टाटा इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) के 50वें मैच में सनराइजर्स हैदराबाद के खिलाफ सिर्फ 58 गेंदों पर तीन छक्कों और 12 चौकों की मदद से नाबाद 92 रनों की तूफानी पारी खेली। उनकी इस प्रतापी पारी के बीच दिल्ली कैपिटल्स ने यहां ब्रेबोर्न स्टेडियम में खेला गया यह मुकाबला 21 रनों से जीत भी लिया।
मौजूदा सत्र में अपने चौथे अर्धशतक के बीच 35 वर्षीय ऑस्ट्रेलियाई धुरंधर वार्नर ने कीर्तिमानों की झड़ी लगा दी। इस कड़ी में उन्होंने सिर्फ 34 गेंदों पर सात चौकों और दो छक्कोंन की मदद टी20 करिअर में अपना 89वां पचासा जड़ा और वेस्ट्इंडीज के विस्फोीटक ओपनर क्रिस गेल का रिकॉर्ड (88 अर्धशतक) तोड़ दिया। गेल के बाद विराट कोहली (77), एरोन फिंच (70) और रोहित शर्मा (69) टॉप-5 की लिस्ट में शामिल हैं।
दिल्ली कैपिटल्स के लिए डेविड वॉर्नर ने अब तक शीर्ष क्रम में शानदार बल्लेबाजी की है। आईपीएल 2022 में उन्होंने 50 से अधिक की औसत और 150 से अधिक की स्ट्राइक-रेट से रन बनाए हैं। वहीं, आईपीएल में सबसे ज्या दा अर्धशतक जमाने वाले बल्लेबाज भी डेविड वॉर्नर हैं। अब तक 158 पारियों में उन्होंने 54 अर्धशतक जड़े हैं।
इसके अलावा उन्होंने टी20 क्रिकेट में 400 छक्कों का आंकड़ा भी पार कर लिया है। साथ ही वॉर्नर आईपीएल में सबसे ज्याादा बाउंड्री जमाने वाले तीसरे खिलाड़ी बन गए हैं। इस मामले में भी उन्होंने गेल पछाड़ दिया है। फिलहाल, शिखर धवन के नाम आईपीएल में सबसे ज्याादा बाउंड्री जमाने का रिकॉर्ड दर्ज है, जो अब तक कुल 826 बाउंड्री जमा चुके हैं।