बिहार : शाहनवाज हुसैन को आया गुस्सा, तीन विधायक भी हुए परेशान, मंत्री को फोन कर बोले-जांच कराइए
भागलपुर। मुख्यमंत्री उद्यमी योजना के तहत उद्यमियों के संवाद कार्यक्रम के दौरान रेशम भवन में बिजली संकट से ने उद्योग मंत्री, तीन विधायक और उद्यमी परेशान रहे। पांच मिनट के लिए बिजली आ रही थी और 15 मिनट से अधिक समय के लिए बिजली कट जा रही थी। पूरे कार्यक्रम के दौरान 45 मिनट से भी अधिक देर तक बिजली कटी रही। शुरुआत कार्यक्रम में कहलगांव विधायक पवन यादव ही सिर्फ माइक से बोल पाए।
बिहपुर विधायक इंजीनियर कुमार शैलेंद्र जब बोलने के लिए आए तो बिजली कट गई। काफी देर से बिजली नहीं आने के बाद उनको मंच पर बैठना पड़ा। बिजली आता नहीं देख उद्यमियों के बीच प्रमाणपत्र का वितरण शुरू किया गया, लेकिन दूर तक आवाज नहीं पहुंच पाने के कारण प्रमाणपत्र बांटने में दिक्कत हुई।
इस बीच बिहपुर विधायक इंजीनियर कुमार शैलेंद्र ने मीडियाकर्मी को मंच पर बुलाया और भागलपुर नगर विधायक अजीत शर्मा व बिहपुर विधायक से अपनी-अपनी बातें रखने को कहा। इसके बाद शाहनवाज हुसैन ने भी अपनी बातें रखी। दरअसल काफी देर तक बिजली कटी रही। सैयद शाहनवाज हुसैन को गुस्सा आ गया।
उद्योग मंत्री ने बिजली मंत्री व स्थानीय अधिकारी को बिजली नहीं होने पर शिकायत दर्ज करायी। बाद में मीडियाकर्मियों से मंत्री ने कहा कि कार्यक्रम हो रहा है और बिजली नहीं है। इस मामले की जांच कराई जायेगी। उन्होंने बताया कि रविवार को वह भागलपुर पहुंचे थे। इस दौरान बिजली को ठहरते कम देखा, जाते हुए कई बार देखा।
उन्होंने कहा कि आज के समय में बिजली संकट दुर्भाग्यपूर्ण है। कहां और कैसे कट रही है बिजली, यह जांच का विषय है। उन्होंने कहा कि राज्य में बिजली आपूर्ति में बेहतर सुधार हुआ है, फिर भी यहां बिजली संकट क्यों। बिजली कटने के दौरान ही अतिथियों ने अंशु प्रियंका, डिंपल कुमारी, पूजा, कुमारी भारती आदि कई उद्यमियों को स्वीकृति पत्र बांटा गया। कार्यक्रम में उद्याेग मंत्री सैयद शाहनवाज हुसैन के अलावा भाजपा विधायक ई कुमार शैलेंद्र व पवन कुमार यादव और कांग्रेस विधायक अजीत शर्मा भी मौजूद थे।