मुंबई, 14 अप्रैल। नवप्रवेशी गुजरात टाइटंस ने कप्तान हार्दिक पांड्या की धुआंधार अर्धशतकीय पारी (नाबाद 87 रन, 52 गेंद, चार छक्के, आठ चौके) के बाद मारक गेंदबाजी के सहारे गुरुवार को यहां 37 रनों की बड़ी जीत हासिल की और टाटा आईपीएल की अंक तालिका में राजस्थान रॉयल्स से सर्वोच्च स्थान छीन लिया।
Hardik Pandya is adjudged Player of the Match for his all round show, which comprised an 87*, a brilliant run-out and bowling figures of 1/18 (2.3 overs)#TATAIPL #RRvGT pic.twitter.com/gBRUiq5gd5
— IndianPremierLeague (@IPL) April 14, 2022
डॉ. डीवाई स्टेडियम में टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी पर बाध्य गुजरात टाइटंस ने हार्दिक की अभिनव मनोहर और डेविड मिलर के साथ की गईं दो अर्धशतकीय भागीदारियों की मदद से चार विकेट पर 192 रनों का मजबूत स्कोर खड़ा किया था। जवाब में ओपनर जोस बटलर के तूफानी पचासे (54 रन, 24 गेंद, तीन छक्के, आठ चौके) के बाद लॉकी फर्ग्युसन (3-23) व प्रथम प्रवेशी यश दयाल (3-40) की अगुआई में टाइटंस के गेंदबाजों ने मैदान पर वर्चस्व स्थापित कर लिया और संजू सैमसन की टीम नौ विकेट पर 155 रनों तक पहुंच सकी।
गुजरात टाइटंस अंक तालिका में पहली बार शिखर पर
गुजरात टाइटंस के अब पांच मैचों में चौथी जीत से सर्वाधिक आठ अंक हो गए हैं और वह अंक तालिका में 10 टीमों के बीच शीर्ष पर जा पहुंचा है। वहीं राजस्थान रॉयल्स पांच मैचों में दूसरी पराजय के बाद तीसरे स्थान पर जा खिसका है। केकेआर, पंजाब किंग्स और लखनऊ सुपर जाएंट्स के भी पांच मैचों में बराबर छह-छह अंक हैं।
A fine 50-run partnership comes up between @hardikpandya7 and Abhinav Manohar 👏👏
Live – https://t.co/yM9yMibDVf #RRvGT #TATAIPL pic.twitter.com/TsEiJI15Hh
— IndianPremierLeague (@IPL) April 14, 2022
हार्दिक ने अभिनव व मिलर के साथ कीं अर्धशतकीय भागीदारियां
मुकाबले की बात करें तो गुजरात टाइटंस की शुरुआत अच्छी नहीं रही थी और सातवें ओवर में 53 रनों के स्कोर पर शुभमन गिल (13) सहित शीर्ष तीन बल्लेबाज निकल चुके थे। लेकिन ‘प्लेयर ऑफ द मैच’ हार्दिक ने इससे अविचलित रहते हुए पहले अभिनव मनोहर (43 रन, 28 गेंद, दो छक्के, चार चौके) के साथ सिर्फ 55 गेंदों पर 86 रन जोड़े और फिर डेविड मिलर (नाबाद 31 रन, 14 गेंद, एक छक्का, पांच चौके) की साथ उनकी साझेदारी में 25 गेंदों पर आए अटूट 53 रनों के सहारे स्कोर 190 के पार पहुंच गया।
मजबूत लक्ष्य का जवाब देने उतरे राजस्थान रॉयल्स को जोस बटलर ने धांसू शुरुआत दी और पहली 11 गेंदों पर ही 28 रन ठोक दिए। लेकिन आईपीएल में पहला मैच खेल रहे इलाहाबादी वामहस्त मीडियम पेसर यश दयाल ने दूसरे ओवर की अंतिम गेंद पर देवदत्त पडिक्कल (0) को चलता कर पहला ब्रेक दिया।
बटलर के अर्धशतक के बाद फर्ग्युसन और यश दयाल ने राजस्थान को लपेटा
तीसरे क्रम पर उतरे रविचंद्रन अश्विन (8) भी नहीं चल सके जबकि एक समय राजस्थान के 49 रनों में अकेले 48 रन बनाने वाले बटलर पचासा पूरा करने के तत्काल बाद पॉवरप्ले की अंतिम गेंद पर फर्ग्युसन की यॉर्कर के सामने बोल्ड हो गए (3-65)।
यहीं फर्ग्युसन व यश दयाल ने राजस्थानी टीम को गहरे दबाव में झोंक दिया, जो कप्तान संजू सैमसन (11) व शिमरॉन हेटमायर (29 रन, 17 गेंद, एक छक्का, दो चौके) सहित छह बल्लेबाजों के 116 रनों के भीतर लौटने के बाद सिर्फ पराजय का अंतर कम करती नजर आई।
कोलकाता नाइट राइडर्स और सनराइजर्स हैदराबाद की मुलाकात
इस बीच शुक्रवार को ब्रेबोर्न स्टेडियम में कोलकाता नाइट राइडर्स (केकेआर) और सनराइजर्स हैदराबाद (एसआरएच) की मुलाकात होनी है। केकेआर ने पांच मैचों में तीन जीत से छह अंक लेकर अंक तालिका में स्वयं को जहां दूसरे स्थान पर बनाए रखा है वहीं अपने पिछले मैच में गुजरात टाइटंस का अजेय क्रम तोड़ने वाले एसआरएच के चार मैचों में दो जीत से चार अंक हैं।