UP MLC Election Result 2022: भाजपा की प्रचंड जीत, सपा का नहीं खुला खाता, 40 साल बाद दोहरया गया यह इतिहास
लखनऊ 12 अप्रैल। उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव में प्रचंड बहुमत के बाद एक बार फिर से बीजेपी ने जीत का परचम लहराया है। विधानसभा में बहुमत के साथ ही अब बीजेपी विधान परिषद में भी बहुमत हासिल कर चुकी है। प्रदेश में ऐसा 40 साल बाद हो रहा है, जब किसी दल को विधानसभा और विधान परिषद दोनों ही जगह प्रचंड बहुमत मिला है।
इससे पहले 1982 में कांग्रेस को दोनों ही सदनों में बहुमत मिला था। 9 अप्रैल को 36 सीटों के लिए हुए चुनाव में बीजेपी को 33 सीटों पर बढ़त है, जबकि कई सीटों पर उसके प्रत्याशी जीत चुके हैं। समाजवादी पार्टी का अभी खाता भी नहीं खुला है। दो सीटों आजमगढ़ और वाराणसी में निर्दलीय प्रत्याशी की जीत हुई है जबकि प्रतापगढ़ सीट से जनसत्ता दल लोकतान्त्रिक के अक्षय प्रताप सिंह आगे चल रहे हैं।
गौरतलब है कि 9 सीटों पर बीजेपी के प्रत्याशी निर्विरोध जीते थे। 27 सीटों के लिए 9 अप्रैल को मतदान हुआ था। मंगलवार को हो रही मतगणना में 27 में से 24 सीटों पर बीजेपी जीत चुकी है या फिर आगे चल रही है। तीन सीटों पर निर्दलीय जीते हैं या फिर आगे चल रहे हैं। समाजवादी पार्टी का खता भी नहीं खुला। आलम यह है कि सपा के गढ़ आजमगढ़ में भी पार्टी तीसरे स्थान पर रही है। यहां से बीजेपी से निष्कासित यशवंत सिंह के बेटे विक्रांत सिंह रिशु ने निर्दलीय प्रत्याशी के तैर पर जीत दर्ज की है।