पाकिस्तान में इस्तीफे का दौर शुरू, शहबाज शरीफ के प्रधानमंत्री चुने जाने के बाद फरमान भी देंगे इस्तीफा
इस्लामाबाद, 11। पाकिस्तान में खैबर पख्तूनख्वा प्रांत के गवर्नर शाह फरमान ने कहा कि वह पीएमएल-एन नेता शहबाज शरीफ के देश का प्रधानमंत्री चुने जाने के बाद इस्तीफा दे देंगे। डॉन अखबार ने सोमवार को यह रिपोर्ट दी हैं। फरमान के बाद सिंध के गवर्नर इमरान इस्माइल भी इस्तीफा दे सकते हैं।
पूर्व प्रधानमंत्री इमरान खान को अविश्वास प्रस्ताव के जरिए सत्ता से बाहर किए जाने के एक दिन बाद सोमवार को पीटीआई सांसदों के नेशनल असेंबली से सामूहिक रूप से इस्तीफा देने की खबरों के बीच यह घटनाक्रम सामने आया है।
खैबर पख्तूनख्वा गवर्नर हाउस द्वारा जारी एक बयान के अनुसार श्री फरमान ने कहा, “शहबाज शरीफ के प्रधानमंत्री बनने के बाद मैं गवर्नर पद से इस्तीफा दूंगा, और एक गवर्नर होने के नाते मैं शहबाज शरीफ को प्रधानमंत्री के आवश्यक प्रोटोकॉल आगे नहीं बढ़ा पाऊंगा”। उन्होंने कहा कि वह अपना इस्तीफा राष्ट्रपति डॉ आरिफ अल्वी को भेजेंगे।”
गवर्नर सचिवालय के एक अधिकारी ने बताया कि प्रांत के गर्वनर ने पहले से ही अपना निजी सामान गवर्नर हाउस से अपने घर स्थानांतरित करना शुरू कर दिया है। इस बीच, सिंध के गवर्नर इमरान इस्माइल ने भी संकेत दिए है कि वह भी अपना पद छोड़ सकते हैं।