1. Home
  2. हिन्दी
  3. अंतरराष्ट्रीय
  4. पाकिस्तान : इमरान खान के खिलाफ विपक्ष की प्रेस कॉन्फ्रेंस में बिलावल भुट्टो बोले – शहबाज शरीफ जल्द ही पीएम बनेंगे
पाकिस्तान : इमरान खान के खिलाफ विपक्ष की प्रेस कॉन्फ्रेंस में बिलावल भुट्टो बोले – शहबाज शरीफ जल्द ही पीएम बनेंगे

पाकिस्तान : इमरान खान के खिलाफ विपक्ष की प्रेस कॉन्फ्रेंस में बिलावल भुट्टो बोले – शहबाज शरीफ जल्द ही पीएम बनेंगे

0
Social Share

इस्लामाबाद, 30 मार्च। इमरान खान की सरकार के खिलाफ लाए गए अविश्वास प्रस्ताव के बीच पाकिस्तान में जारी सियासी उठापटक के बीच बुधवार की शाम विपक्ष ने यहां संयुक्त प्रेस कॉन्फ्रेंस की। नेशनल अलेंबली में विपक्ष के नेता शहबाज शरीफ की मौजूदगी में आहूत मीडिया कॉन्फ्रेंस के दौरान बिलावल भुट्टो-जरदारी ने कहा कि शहबाज जल्द ही पाकिस्तान के प्रधानमंत्री का पद संभालेंगे। वहीं शाहबाज ने विपक्षी दलों का शुक्रिया अदा किया।

पाकिस्तान पीपुल्स पार्टी और एमक्यूएम मिलकर करेंगे काम

पाकिस्तान पीपुल्स पार्टी (पीपीपी) के चेयरमैन बिलावल भुट्टो ने कहा, ‘विपक्ष ने जो एकजुटता दिखाई है, वो यकीनन सराहनीय फैसला है। शहबाज शरीफ जल्द ही पाकिस्तान के पीएम बनेंगे। पीपीपी और एमक्यूएम का जो रिश्ता है, वह बेहद पुराना है। दोनों हर सूरत में आगे मिलकर काम करेंगी। हमें कराची और पूरे पाकिस्तान का विकास करना है।’

2018 का चुनाव एक साजिश थी, जिसका खामियाजा पूरे पाकिस्तान को भुगतना पड़ा

पूर्व राष्ट्रपति आसिफ अली जरदारी और दिवंगत पीएम बेनजीर भुट्टो के पुत्र 33 वर्षीय बिलावल ने कहा, ‘बहुत पहले ही मेरी ख्वाहिश थी कि हम पहले भी मिलकर चुनाव लड़ें। जब सिंध में चुनाव था, तब मैंने यह इच्छा जाहिर की थी। लेकिन आज हम साथ है। मैं इसके लिए एमक्यूएम का शुक्रगुजार हूं। 2018 में हुआ चुनाव एक साजिश थी। उस चुनाव में साजिश की वजह से पाकिस्तान पीपुल्स पार्टी और एमक्यूएम के बीच रिश्ते खराब हुए, जिसका खामियाजा पूरे पाकिस्तान को भुगतना पड़ा।’

शहबाज शरीफ बोले – हमने एक नए सफर का आगाज किया है

वहीं पाकिस्तान के पूर्व प्रधानमंत्री नवाज शरीफ के भाई और पाकिस्तान मुस्लिम लीग (पीएमएल)-एन के अध्यक्ष 70 वर्षीय  शहबाज शरीफ ने कहा, ‘मैं विपक्ष के अपने साथियों का शुक्रिया अदा करता हूं कि उन्होंने जनता की आवाज सुनते हुए यह फैसला लिया। हमने एक नए सफर का आगाज किया है।’

फ्लोर टेस्ट से पहले इमरान को आघात, एमक्यूएम के दो मंत्रियों का इस्तीफा

दरअसल, इमरान खान को फ्लोर टेस्ट से पहले बड़ा झटका लगा, जब एमक्यूएम के दो मंत्रियों ने इमरान की कैबिनेट से इस्तीफा दे दिया। एमक्यूएम  इमरान खान की सरकार में सहयोगी पार्टी थी, लेकिन बुधवार को ही उसने विपक्षी पार्टियों से समझौता कर लिया।

इमरान खान के राष्ट्र के नाम संबोधन की सूचना

एमक्यूएम के मंत्रियों के कैबिनेट से इस्तीफे के कुछ देर बाद ही सरकारी स्तर पर घोषणा की गई कि पीएम इमरान खान आज शाम 7.30 से 8.30 के बीच राष्ट्र को संबोधित करेंगे। उम्मीद जताई जा रही है कि अपने संबोधन के दौरान इमरान इमरजेंसी जैसा कोई चौंकाने वाला कदम उठा सकते हैं।

सूचना प्रसारण मंत्री फवाद चौधरी बोले – इस्तीफा नहीं देंगे इमरान

इमरान के संबोधन से पहले पाकिस्तान के सूचना एवं प्रसारण मंत्री फवाद चौधरी ने कहा कि इमरान खान इस्तीफा नहीं देंगे। उन्होंने जोर देकर कहा कि पीएम इमरान आखिरी गेंद तक लड़ेंगे। चौधरी ने ट्वीट किया, ‘इमरान खान ऐसे खिलाड़ी हैं, जो आखिरी गेंद तक लड़ते हैं। इस्तीफा नहीं होगा। एक मैच होगा, दोस्त और दुश्मन दोनों इसे देखेंगे।’

बहुमत साबित करने के लिए 172 वोटों की जरूरत

उल्लेखनीय है कि पाकिस्तान असेंबली में 342 सदस्य हैं। बहुमत के लिए 172 सदस्य होने जरूरी हैं। एमक्यूएम के इमरान खान का साथ छोड़ने के बाद विपक्ष के पास 177 सदस्यों का समर्थन हो जाएगा जबकि इमरान खान के पास 164 सदस्यों का समर्थन रह जाएगा। विपक्ष को इमरान खान की सरकार गिराने के लिए सिर्फ 172 सदस्यों की जरूरत है, जो अब संभव होता नजर आ रहा है।

इस बीच इमरान खान ने यह भी आरोप लगाया है कि कुछ लोग विदेशी फंड की मदद से पाकिस्तान में उनकी सरकार गिराने की कोशिश कर रहे हैं। इमरान सरकार में मंत्री असद उमर ने दावा किया है कि पीएम इमरान पाकिस्तान के चीफ जस्टिस को यह पत्र दिखाने के लिए तैयार हैं।

LEAVE YOUR COMMENT

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Join our WhatsApp Channel

And stay informed with the latest news and updates.

Join Now
revoi whats app qr code