1. Home
  2. हिन्दी
  3. राष्ट्रीय
  4. पीएम मोदी ने मध्य प्रदेश को दिया तोहफा : 5 लाख से ज्यादा गरीबों को कराया गृह प्रवेश
पीएम मोदी ने मध्य प्रदेश को दिया तोहफा : 5 लाख से ज्यादा गरीबों को कराया गृह प्रवेश

पीएम मोदी ने मध्य प्रदेश को दिया तोहफा : 5 लाख से ज्यादा गरीबों को कराया गृह प्रवेश

0
Social Share

नई दिल्ली, 29 मार्च। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने मंगलवार को मध्य प्रदेश को बड़ा तोहफा दिया और सूबे के ग्रामीण अंचलों में रहने वाले प्रधानमंत्री आवास योजना-ग्रामीण के करीब 5.21 लाख लाभार्थियों को उनके मकानों में ‘गृह प्रवेश’ कराया। वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से आयोजित इस कार्यक्रम में सीएम शिवराज सिंह चौहान सहित अन्य गणमान्य व्यक्ति मौजूद रहे।

गरीब जब सशक्त होता है तो उसमें गरीबी से लड़ने का हौसला आता है

पीएम मोदी ने इस अवसर पर अपने संबोधन में कहा कि एक ईमानदार सरकार के प्रयास, एक सशक्त गरीब के प्रयास जब साथ मिलते हैं तो गरीबी परास्त होती है। उन्होंने कहा, ‘आज मध्य प्रदेश के लगभग सवा पांच लाख गरीब परिवारों को उनके सपनों का पक्का घर मिल रहा है। हमारे देश में कुछ दलों ने गरीबी दूर करने के लिए नारे बहुत लगाए, लेकिन गरीबों को सशक्त करने के लिए काम नहीं किया। एक बार जब गरीब सशक्त होता है तो उसमें गरीबी से लड़ने का हौसला आता है।’

ये सवा 5 लाख घर, देश में सशक्त होते गरीब की पहचान हैं

प्रधानमंत्री मोदी ने कहा कि प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत गांवों में बने ये सवा पांच लाख घर, सिर्फ एक आंकड़ा नहीं हैं। ये सवा पांच लाख घर, देश में सशक्त होते गरीब की पहचान हैं। ये सवा 5 लाख घर बीजेपी सरकार की सेवा भाव की मिसाल है, ये गांव के गरीब महिलाओं को लखपति बनने के अभियान के प्रतिबिंब है।

उन्होंने कहा, ‘पीएम आवास योजना के तहत जो घर बने हैं, उनमें से करीब-करीब दो करोड़ घरों पर मालिकाना हक महिलाओं का भी है। इस मालिकाना हक ने, घर के दूसरे आर्थिक फैसलों में भी महिलाओं की भागीदारी को मजबूत किया है। महिलाओं की परेशानी को दूर करने के लिए हमने हर घर जल पहुंचाने का बीड़ा भी उठाया है। बीते ढाई साल में इस योजना के तहत देशभर में 6 करोड़ से अधिक परिवारों को शुद्ध पेयजल कनेक्शन मिल चुका है।’

इस वर्ष बजट में 80 लाख से अधिक घरों के लिए पैसे आवंटित करने का प्रावधान

पीएम मोदी ने कहा कि इस वर्ष के बजट में पूरे देश में 80 लाख से अधिक घर बनने के लिए पैसे आवंटित करने का प्रावधान किया गया है। अब तक सवा 2 लाख करोड़ रुपये से ज्यादा इस योजना पर खर्च किए जा चुके हैं। उन्होंने कहा, ‘100 साल में आई इस सबसे बड़ी महामारी में हमारी सरकार गरीबों को मुफ्त राशन के लिए 2.60 लाख करोड़ रुपये खर्च कर चुकी है। अगले छह महीने में इस पर 80 हजार करोड़ रुपये और खर्च किए जाएंगे।’

प्रधानमंत्री ने कहा, ‘2014 में सरकार में आने के बाद से ही हमारी सरकार ने इन फर्जी नामों को खोजना शुरू किया और इन्हें राशन की लिस्ट से हटाया ताकि गरीब को उसका हक मिल सके। जब इन लोगों की सरकार थी, तो इन्होंने गरीबों के राशन को लूटने के लिए अपने चार करोड़ फर्जी लोग कागजों में तैनात कर दिए थे। इन चार करोड़ फर्जी लोगों के नाम से राशन उठाया जाता था, बाजार में बेचा जाता था, और उसके पैसे इन लोगों के काले खातों में पहुंचते थे।’

Join our WhatsApp Channel

And stay informed with the latest news and updates.

Join Now
revoi whats app qr code