टाटा आईपीएल : स्मिथ-शाहरुख ने डुप्लेसी-कोहली के प्रयासों पर पानी फेरा, पंजाब किंग्स से हारा आरसीबी
मुंबई, 27 मार्च। ओडीन स्मिथ (नाबाद 25 रन, आठ गेंद, तीन छक्के, एक चौका) और शाहरुख खान (नाबाद 24 रन, 20 गेंद, दो छक्के, एक चौका) ने नाजुक वक्त पर मोर्चा संभाला और छठे विकेट के लिए सिर्फ 25 गेंदों पर 52 रनों की अटूट साझेदारी से दो दिग्गजों – फाफ डुप्लेसी व विराट कोहली के प्रयासों पर पानी फेर दिया। परिणाम यह हुआ कि पंजाब किंग्स ने रविवार को यहां खेले गए टाटा आईपीएल के तीसरे मैच में रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु (आरसीबी) को एक ओवर के शेष रहते पांच विकेट से महत्वपूर्ण जीत हासिल कर ली।
What a fantastic performance by Sadda Punjab 👊 So nice to see naya Josh & a fantastic run chase by @PunjabKingsIPL #saddapunjab #ipl2022 #tataipl #ting !!! pic.twitter.com/gPlOoMRFv9
— Preity G Zinta (@realpreityzinta) March 27, 2022
डुप्लेसी व विराट की शतकीय भागीदारी निरर्थक बनी
आईपीएल के 15वें संस्करण के पहले हेडर के दूसरे मैच में पहले बल्लेबाजी पर बाध्य आरसीबी ने पहली बार कप्तानी संभाल रहे फाफ डुप्लेसी (88 रन, 57 गेंद, सात छक्के, तीन चौके) की धुआंधार पारी और पूर्ववर्ती कप्तान विराट कोहली (नाबाद 41 रन, 29 गेंद, दो छक्के, एक चौका) के साथ दूसरे विकेट पर उनकी 118 रनों की शतकीय भागीदारी के सहारे दो विकेट पर ही 205 रन बना दिए थे। लेकिन पंजाब किंग्स ने शुरुआत से ही रफ्तार पकड़ ली थी और अंत में शाहरुख व ‘प्लेयर ऑफ द मैच’ स्मिथ की निर्णायक भागीदारी की मदद से उसने 19 ओवरों में पांच विकेट पर 208 रन बना लिए। आईपीएल इतिहास में 2014 के बाद यह पहला अवसर था, जब पंजाब किंग्स ने 200+ टारगेट का सफलता पूर्वक पीछा किया।
Textbook Captain’s Knock. 🙌🏻
Well played, @faf1307! 👏🏻#PlayBold #WeAreChallengers #IPL2022 #Mission2022 #RCB #ನಮ್ಮRCB #PBKSvRCB pic.twitter.com/qGetwe5fz6
— Royal Challengers Bangalore (@RCBTweets) March 27, 2022
कप्तान मयंक, शिखर व राजापक्षा ने पंजाब को दी शुरुआती रफ्तार
देखा जाए तो पहली बार मयंक अग्रवाल की अगुआई में उतरी पंजाब किंग्स टीम के शीर्ष बल्लेबाजों ने शुरुआत से ही मैराथन लक्ष्य का मजबूती से पीछा किया। इनमें ओपनरद्वय मयंक (32 रन, 24 गेंद, दो छक्के, दो चौके) व अनुभवी शिखर धवन (43 रन, 29 गेंद, एक छक्का, पांच चौके) ने 43 गेंदों पर 71 रन जो़ड़ दिए तो फिर शिखर व श्रीलंकाई विकेटकीपर भानुका राजापक्षा (43 रन, 22 गेंद, चार छक्के, दो चौके) के बीच 25 गेंदों पर 47 रन आ गए।
हालांकि इसके बाद मो. सिराज (2-59) सहित अन्य गेंदबाजों ने विपक्षी खेमे में तनिक हलचल पैदा की और 15वें ओवर में 156 पर लिएम लिविंगस्टन (19) के रूप में पांचवां विकेट गिरा तो पंजाब को 31 गेंदों पर जीत के लिए 50 रनों की दरकार थी। लेकिन शाहरूख व स्मिथ ने नजरें जमाने के बाद अंतिम दो ओवरों में आरसीबी के गेंदबाजों को मायूस कर दिया।
A Faf masterclass, Virat’s anchoring innings and DK’s blitzkrieg helps us put up a compelling total on the board. 🔥💪🏻
Over to the bowlers now. 🙌🏻🎯#PlayBold #WeAreChallengers #IPL2022 #Mission2022 #RCB #ನಮ್ಮRCB #PBKSvRCB pic.twitter.com/kYbbDwjR8Z
— Royal Challengers Bangalore (@RCBTweets) March 27, 2022
इसके पूर्व आरसीबी की पारी में फाफ डुप्लेसी व अनुज रावत (21 रन, 20 गेंद, एक छक्का, दो चौके) ने 42 गेंदों पर 50 रन जोड़े तो डुप्लेसी व कोहली ने सिर्फ 61 गेंदों पर तेज शतकीय साझेदारी से स्कोर 168 रनों तक पहुंचा दिया। डुप्लेसी के बाद उतरे अनुभवी विकेटकीपर दिनेश कार्तिक (नाबाद 32 रन, 14 गेंद, तीन छ्क्के, तीन चौके) ने भी बहती गंगा में हाथ धोया। पिछली बार आईपीएल के बीच केकेआर की कप्तानी छोड़ने वाले कार्तिक व कोहली ने सिर्फ 17 गेंदों पर 37 रन जोड़कर दल को 205 तक पहुंचाया। फिलहाल अंत में इन सबके प्रयासों पर पानी फिर गया।
गुजरात टाइटंस और लखनऊ सुपर जाएंट्स की टक्कर आज
अर्से बाद 10 टीमों की बीच खेली जा रही आईपीएल के तीसरे दिन सोमवार को दो प्रथम प्रवेशी टीमें यानी गुजरात टाइटंस (जीटी) और लखनऊ सुपर जाएंट्स (एलएसजी) आमने-सामने होंगी। वानखेड़े स्टेडियम में शाम 7.30 बजे से यह मुकाबला शुरू होगा। लखनऊ की बागडोर जहां के.एल. राहुल के हाथों में है, जिन्होंने पिछली बार पंजाब किंग्स की कमान संभाली थी वहीं मुंबई इंडियंस छोड़कर आए हार्दिक पांड्या की कप्तानी में गुजरात की टीम उतरेगी।