हवाई यात्रियों को राहत : 2 वर्षों के लंबे इंतजार के बाद भारत से अंतरराष्ट्रीय उड़ानें शुरू
नई दिल्ली, 27 मार्च। भारत के हवाई यात्रियों को दो वर्षों के लंबे इंतजार के बाद राहत मिली, जब कोरोना महामारी के चलते बंद अंतरराष्ट्रीय उड़ानें हालात सामान्य होने के साथ ही रविवार से फिर बहाल कर दी गईं। एयरपोर्ट अथॉरिटी ऑफ इंडिया (एएआई) की ओर से जारी नई गाइडलाइंस के साथ ही 40 देशों से छह भारतीय और 60 विदेशी एयरलाइंस की उड़ानें आज से शुरू हो रही हैं।
नई गाइडलाइंस जारी, 3 सीट छोड़ने का नियम खत्म, मास्क अब भी जरूरी
नई गाइडलाइंस के अनुसार अब विमान में तीन सीट छोड़ने का नियम भी खत्म कर दिया गया है। हालंकि कोरोना नियमों का पालन जारी रहेगा। क्रू मेंबर्स को अब पीपीई किट नहीं पहननी होगी। लेकिन विमान के अंदर और एयरपोर्ट पर मास्क पहनना जरूरी होगा। अभी हर सप्ताह 3,249 उड़ानें भरी जाएंगी।
बबल सिस्टम के तहत उड़ानों का किराया खासा बढ़ गया था। सामान्य अंतरराष्ट्रीय उड़ानें शुरू होने पर किराया कम होगा। हालांकि रूस-यूक्रेन युद्ध के चलते तेल की कीमतें तेज होने पर फिर किराया बढ़ने का अनुमान है।
गौरतलब है कि कोरोना के बढ़ते मामलों के कारण 19 मार्च, 2020 से अंतरराष्ट्रीय उड़ानों को निलंबित कर दिया गया था। आंकड़ों के मुताबिक कोरोना से पहले भारत से सालाना करीब दो करोड़ 20 लाख यात्री अन्य देशों की यात्रा किया करते थे। इस दौरान विदेशों से एक करोड़ 85 लाख यात्री आते थे।
इन देशों के लिए अंतरराष्ट्रीय उड़ानें शुरू, चीन शामिल नहीं
डीजीसीए ने जिन देशों के लिए अंतराष्ट्रीय उड़ाने शुरू करने की अनुमति दी है, उनमें यूएई, सिंगापुर, थाइलैंड, कतर, मालदीव्स, सऊदी अरब, नेपाल, बांग्लादेश, तुर्की, मलयेशिया, यूके, फ्रांस, जर्मनी, यूएस, कनाडा, ऑस्ट्रेलिया, इजरायल, जापान, हांगकांग व रूस शामिल हैं। फिलहाल जिन देशों से एयरलाइंस सेवाओं को मंजूरी दी गई है, उनमें चीन का नाम नहीं है।
टाटा ग्रुप की एयरलाइंस के पास प्रीमियम रूट
इंडिगो हर हफ्ते 505 फ्लाइट्स ऑपरेट करेगा। सभी एयरलाइंस में सबसे ज्यादा इंटरनेशनल डिपार्चर्स उसी के होंगे। इसके बाद एर इंडिया (361), एआई एक्सप्रेस (340) और एमीरेट्स (170) की सबसे ज्यादा फ्लाइट्स होंगी। टाटा ग्रुप की एयरलाइंस- AI, AI Express और Vistara हर हफ्ते कुल 757 फ्लाइट्स ऑपरेट करेंगी। नॉर्थ अमेरिका, यूरोप, पूर्व और ऑस्ट्रेलिया में ऑपरेट करने वाली यह इकलौती भारतीय एयरलाइंस रहेगी।
विदेश जाने वालों को दी जा सकती है बूस्टर डोज
इसी क्रम में विदेश यात्रा करने के इच्छुक लोगों को जल्द ही बूस्टर डोज दिए जाने की इजाजत दी जा सकती है। इस बात पर भी चर्चा हो रही है कि क्या विदेश जाने वाले यात्रियों को निजी टीकाकरण केंद्रों पर बूस्टर खुराक लेनी चाहिए और इसके लिए भुगतान करना चाहिए। फिलहाल देश में स्वास्थ्य सेवा, फ्रंटलाइन वर्कर्स और 60 वर्ष से अधिक आयु के लोगों को कोविड-19 रोधी टीके की एहतियाती खुराक दी जा रही है।