बेंगलुरु दिवा-रात्रि टेस्ट : एक और क्लीन स्वीप की तैयारी, भारत ने श्रीलंका को दिया 447 रनों का लक्ष्य
बेंगलुरु, 13 मार्च। रोहित शर्मा की अगुआई में विजय रथ पर सवार भारतीय क्रिकेट टीम ने एक और क्लीन स्वीप की तैयारी कर ली है। इस क्रम में यहां गुलाबी गेंद से खेले जा रहे दूसरे दिवा-रात्रि टेस्ट में टीम इंडिया ने रविवार को श्रीलंका के समक्ष जीत के लिए 447 रनों का रखा और दूसरे दिन स्टंप्स उखाड़े गए तो मेहमानों ने सात ओवरों में एक विकेट पर 28 रन बनाए थे।
चिन्नास्वामी स्टेडियम 2 दिनों में देख चुका है 30 विकेटों का पतन
चिन्नास्वामी स्टेडियम की पिच की प्रकृति को, जहां पहले दिन 16 और दूसरे दिन 14 विकेटों का पतन हो चुका है, देखते हुए कुछ ऐसा ही प्रतीत हो रहा है कि पहले टेस्ट की भांति यह मुकाबला भी तीसरे ही दिन भारत के पक्ष में परिणाम दे सकता है। यानी मोहाली टेस्ट तीसरे ही दिन पारी और 222 रनों से जीत चुकी रोहित एंड कम्पनी सोमवार को 2-0 से सीरीज पर अपना नाम लिखा सकती है।
भारत घरेलू सीजन में हालिया महीनों के दौरान न्यूजीलैंड के खिलाफ टी20 सीरीज, फिर वेस्टइंडीज के खिलाफ एक दिनी व टी20 सीरीज और अब श्रीलंका के खिलाफ टी20 सीरीज समान अंतरों 3-0 से जीत चुका है। अब टेस्ट सीरीज के जरिए पांचवें क्लीन स्वीप की तैयारी है।
बुमराह (5-24) के सामने श्रीलंका की पहली पारी 109 पर सिमटी
मुकाबले की बात करें तो पहली पारी में श्रेयस अय्यर के 92 रनों की मदद से भारत जहां 252 रनों तक पहुंचा था वहीं रविवार की दोपहर जसप्रीत बुमराह (5-24) और उनके साथी गेंदबाजों के सामने 6-86 से आगे बढ़ी मेहमानों की पारी पहले ही घंटे में 35.5 ओवरों में 109 रनों पर सिमट गई।
पंत की तीव्रतम फिफ्टी, श्रेयस का लगातार दूसरा अर्धशतक
पहली पारी में 143 रनों की महत्वपूर्ण बढ़त लेने के बाद भारत ने दूसरी पारी शुरू की तो कप्तान रोहित शर्मा (46), हनुमा विहारी (35) और मयंक अग्रवाल (22) की उपयोगी पारियों के बाद ऋषभ पंत के बल्ले से जहां भारतीय टेस्ट इतिहास का तीव्रतम पचासा (50 रन, 31 गेंद, दो छक्के, सात चौके) आ गया वहीं श्रेयस अय्यर ने लगातार दूसरा अर्धशतक (67 रन, 87 गेंद, नौ चौके) जड़ दिया। इन अंशदानों की मदद से टीम अंतिम घंटे में नौ विकेट पर 303 रन बनाकर पारी घोषित करने में सफल हो गई।
FIFTY!
Back to back half-centuries for @ShreyasIyer15 👏👏
Live – https://t.co/loTQPg3SYl #INDvSL @Paytm pic.twitter.com/Dmuc1qhJIq
— BCCI (@BCCI) March 13, 2022
इसके पर्व श्रीलंका ने पहले दिन के अपने स्कोर छह विकेट पर 86 रन (30 ओवर) से पारी आगे बढ़ाई तो बुमराह और रविचंद्रन अश्विन ने सिर्फ 5.5 ओवरों में बचे चार विकेट आपस में बांट लिए। एक पारी में आठवीं बार पांच शिकार करने वाले बुमराह के अलावा अश्विन व मोहम्मद शमी ने दो-दो विकेट हासिल किए। अक्षर पटेल के हाथ एक सफलता लगी। श्रीलंकाई पारी में अनुभवी बल्लेबाज एंजेलो मैथ्यूज (43 रन, 85 गेंद, दो छक्के, तीन चौके) और एम्बुल्डेनिया (21 रन, 38 गेंद, तीन चौके) को छोड़ अन्य सभी बल्लेबाज फ्लॉप रहे।