वाराणसी : बहन प्रियंका संग राहुल गांधी पैदल ही बाबा धाम पहुंचे, श्रीकाशी विश्वनाथ का लिया आशीर्वाद
वाराणसी, 4 मार्च। यूपी चुनाव के तहत सातवें व अंतिम चरण में पूर्वांचल में प्रचार अभियान चरम पर जा पहुंचा है और इसका मुख्य केंद्र वाराणसी बना हुआ है, जहां सभी प्रमुख दलों के नेताओं ने पिछले दो दिनों से धमाल मचा रखा है।
बाबा काशी विश्वनाथ के दरबार में @RahulGandhi जी और @priyankagandhi जी।#काशी_में_राहुल_प्रियंका pic.twitter.com/a7DNHw6cxX
— Congress (@INCIndia) March 4, 2022
इस क्रम में अपने संसदीय क्षेत्र में दो दिवसीय प्रवास के दौरान पीएम नरेंद्र मोदी ने शुक्रवार को जहां शाम को मेगा रोड शो किया वहीं रात में सपा प्रमुख अखिलेश यादव भी रोड शो करते दिखे। इन दोनों नेताओं के पहले कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी और उनकी बहन व कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी गोदौलिया क्षेत्र से अचानक पैदल ही श्रीकाशी विश्वनाथ धाम पहुंच गए और बाबा भोलेनाथ के दरबार में शीश नवाया।
बाबा काशी विश्वनाथ का आशीर्वाद देश-प्रदेश में खुशहाली लाएगा।
श्री @RahulGandhi जी और श्रीमती @priyankagandhi जी बाबा काशी विश्वनाथ के दरबार में। #काशी_में_राहुल_प्रियंका pic.twitter.com/7ngEcpWXQo
— Congress (@INCIndia) March 4, 2022
एक दिन पहले रोहनिया में कांग्रेस प्रत्याशी के समर्थन में रोड शो करने वालीं प्रियंका अपने भाई राहुल के साथ गोदौलिया तक वाहन से पहुंचीं। वहां तैनात पुलिस अधिकारियों ने वाहन मंदिर के पास तक ले जाने की अनुमति नहीं दी। इसके बाद भाई-बहन अपने वाहन से गोदौलिया पर ही उतर गए और पैदल ही विश्वनाथ के दरबार की ओर चल दिए। अचानक दोनों भाई-बहन का पैदल जाना देख लोग आश्चर्यचकित रह गए।
श्री @RahulGandhi जी बाबा काशी विश्वनाथ के दरबार में।
यही कामना है कि बाबा काशी विश्वनाथ हर संकट को हर कर देश-प्रदेश को स्वस्थ, खुशहाल, सुरक्षित रखें। #काशी_में_राहुल_प्रियंका pic.twitter.com/mkwGjyJGCY
— Congress (@INCIndia) March 4, 2022
सुरक्षा घेरे में चल रहे भाई-बहन ने रास्ते में लोगों से संवाद भी किया। इस दौरान राहुल व प्रियंका ने श्रीकाशी विश्वनाथ मंदिर की गलियों, प्रतिष्ठानों और वहां हुए कार्यों को बारीकी से देखा। इस दौरान रह-रह कर राहुल-प्रियंका हाथ हिलाकर जनता का अभिवादन भी स्वीकार करते रहे।
श्री @RahulGandhi जी और श्रीमती @priyankagandhi जी ने बाबा काशी विश्वनाथ के दरबार में पूजा-अनुष्ठान कर महादेव का आशीर्वाद लिया।#काशी_में_राहुल_प्रियंका pic.twitter.com/kd2BVEqOSR
— Congress (@INCIndia) March 4, 2022
बाबा धाम पहुंचने पर राहुल व प्रियंका ने विधि-विधान से बाबा का जलाभिषेक करने के साथ ही षोडशोपचार पूजन किया। आचार्य श्रीकांत मिश्र ने पूजन-अर्चन कराया। मंदिर से निकलते वक्त राहुल-प्रियंका ने परिसर में मौजूद दर्शनार्थियों से भी बातचीत भी की।