यूपी चुनाव : छठे चरण में शाम 5 बजे तक औसत 53.31 फीसदी मतदान, अम्बेडकरनगर सबसे आगे
लखनऊ 3 मार्च। उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव के तहत छठे चरण में गुरुवार को 10 जिलों की 57 विधानसभा सीटों पर जारी मतदान के बीच शाम पांच बजे तक औसत 53.31 फीसदी मतदाता अपने मताधिकार का प्रयोग कर चुके थे।
उत्तर प्रदेश विधानसभा सामान्य निर्वाचन-2022
नारी शक्ति को सलाम
मत देकर प्रदेश को बना रहीं महान…छठे चरण के अंतर्गत मतदान केंद्रों पर महिला मतदाता उत्साह के साथ अपने मत का प्रयोग कर रहीं हैं।#AssemblyElections2022 #ECI#GoVote #GoVoteUP_Phase6 pic.twitter.com/udgexfMrwk
— CEO UP #DeshKaMahaTyohar (@ceoup) March 3, 2022
उत्तर प्रदेश के मुख्य निर्वाचन अधिकारी कार्यालय की ओर से जारी आंकड़ों के अनुसार मतदान की निर्धारित अवधि में एक घंटे का समय शेष रहते सबसे ज्यादा 58.66 फीसदी वोटिंग अम्बेडकरनगर में दर्ज की गई जबकि उस समय तक बलरामपुर में सबसे कम 48.53 फीसदी मतदान हुआ था।
अन्य जिलों की बात करें तो महराजगंज में 57.38 फीसदी, कुशीनगर में 55.00 फीसदी, बस्ती में 54.24 फीसदी, गोरखपुर में 53.89 फीसदी, बलिया में 51.81 फीसदी, देवरिया में 51.50 फीसदी, संत कबीर नगर में 51.21 फीसदी और सिद्धार्थनगर में 49.77 फीसदी मतदान दर्ज किया गया।
आयोग ने उन सभी मतदाताओं को मताधिकार का प्रयोग करने का अवसर देने की घोषणा कर रखी है, जो मतदेय स्थलों पर निर्धारित अवधि शाम छह बजे उपस्थित थे। निर्वाचन आयोग के अनुसार सुबह सात बजे शुरुआत के बाद पूर्वाह्न नौ बजे तक 8.69 फीसदी, पूर्वाह्न 11 बजे तक 21.79 फीसदी, अपराह्न एक बजे तक 36.33 फीसदी और अपराह्न तीन बजे तक 46.70 फीसदी वोटिंग दर्ज की गई थी।
आपका हौसला, हमारा फर्ज
आओ निभाएं लोकतंत्र के प्रति कर्तव्यछठे चरण के अंतर्गत मतदान केंद्र पर अपना मत देने आने वाले बुजुर्ग मतदाताओं की सहायता पुलिसकर्मियों की ओर से की जा रही है@ECISVEEP @SpokespersonECI #AssemblyElections2022 #ECI#GoVote #GoVoteUP_Phase6 pic.twitter.com/pd29IjRWN4
— CEO UP #DeshKaMahaTyohar (@ceoup) March 3, 2022
सीएम योगी सहित 676 प्रत्याशियों की किस्मत ईवीएम में बंद होगी
छठे चरण में जिन 10 जिलों की 57 विधानसभा सीटों पर मतदान हो रहा है, उनमें मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ, भाजपा छोड़ सपा में शामिल हुए स्वामी प्रसाद मौर्य और प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष अजय कुमार लल्लू सहित 676 प्रत्याशियों की राजनीतिक किस्मत ईवीएम में बंद होगी।