यूक्रेन में भारतीय दूतावास ने जारी की एडवाइजरी – सभी नागरिकों को तत्काल खारकीव छोड़ने की सलाह
नई दिल्ली, 2 मार्च। रूस व यूक्रेन के बीच जारी युद्ध के सातवें दिन यूक्रेन में भारतीय दूतावास ने सभी भारतीय नागरिकों से तत्काल खारकीव छोड़ देने के लिए कहा है। बुधवार को जारी एडवाइजरी में दूतावास ने कहा है कि खारकीव में मौजूद भारतीय यथाशीघ्र पेसोचिन, बाबाये और बेजलीयुदोव्का की ओर चले जाएं।
खारकीव छोड़कर पेसोचिन, बाबाये व बेजलीयुदोव्का पहुंचने की सलाह
कीव स्थित भारतीय दूतावास ने ट्वीट किया, ‘ हर परिस्थिति में वे इन स्थानों पर आज यूक्रेन के समय के अनुसार छह बजे (1800) तक पहुंच जाएं।’ दूतावास ने कहा कि खारकीव में सभी भारतीयों के लिए महत्वपूर्ण परामर्श है कि वे अपनी रक्षा एवं सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए तत्काल खारकीव छोड़ दें और जल्द से जल्द पेसोचिन, बाबाये और बेजलीयुदोव्का पहुंचें।
2nd Advisory to Indian Students in Kharkiv
2 March 2022.@MEAIndia @PIB_India @DDNewslive @DDNational pic.twitter.com/yOgQ8m25xh— India in Ukraine (@IndiainUkraine) March 2, 2022
रूसी सेना का खारकीव में हमला तेज
भारतीय दूतावास ने यह परामर्श ऐसे समय दिया है, जब यूक्रेन पर रूसी हमले के कारण इस पूर्वी यूरोपीय देश में हालात अत्यधिक खराब हो गए हैं। खासतौर पर खारकीव पर हमले तेज होने की खबरें आ रही हैं।
यूक्रेन के इस दूसरे सबसे बड़े शहर में क्षेत्रीय पुलिस और खुफिया मुख्यालय पर हुए हमले का एक वीडियो ऑनलाइन प्रसारित हो रहा है, जिसमें दिख रहा है कि एक इमारत की छत विस्फोट से उड़ गई और उसकी ऊपरी मंजिल पर आग लग गई है।
गौरतलब है कि भारत ने यूक्रेन में फंसे अपने नागरिकों को देश वापस लाने के लिए ‘ऑपरेशन गंगा’ अभियान शुरू किया है। इसके तहत भारतीयों को जमीनी सीमा चौकियों के जरिए यूक्रेन से निकलने के बाद हंगरी, रोमानिया, पोलैंड और स्लोवाकिया से हवाई मार्ग से स्वदेश लाया जा रहा है।
भारतीय छात्र की मौत की जांच कराएगा रूस
इस बीच रूस ने कहा है कि वह यूक्रेन के खारकीव शहर में मेडिकल के 21 वर्षीय भारतीय छात्र की मौत के मामले की जांच करेगा। भारत में रूस के नए राजदूत डेनिस एलिपोव ने यह जानकारी दी। खारकीव नेशनल मेडिकल यूनिवर्सिटी में चौथे वर्ष के मेडिकल के छात्र नवीन शेखरप्पा ज्ञानगौदर की मंगलवार को खारकीव में भारी गोलाबारी में मौत हो गई थी।