प्रो कबड्डी लीग : यूपी योद्धा और बेंगलुरु बुल्स सेमीफाइनल में, एलिमिनेटर में हारे पुनेरी पल्टन और गुजरात जाएंट्स
बेंगलुरु, 22 फरवरी। यूपी योद्धा और बेंगलुरु बुल्स ने एलिमिनेटर मुकाबलों में प्रभावी जीत से प्रो कबड्डी लीग-8 के सेमीफाइनल में प्रवेश कर लिया है। इन टीमों ने लीग चरण के अंतिम दिन कट पार करने वाले क्रमशः पुनेरी पल्टन और गुजरात जाएंट्स की चुनौती तोड़ी।
ह्वाइटफील्ड स्थित शेरेटन ग्रैंड में सोमवार की रात खेले गए पहले एलिमिनेटर में यूपी योद्धा ने प्रदीप नरवाल के 18 अंकों की बदौलत पुनेरी पल्टन को 42-31 से हराया जबकि दूसरे एलिमिनेटर में बेंगलुरू बुल्स ने गुजरात जाएंट्स को 49-29 मात दी।
Cometh the #𝐕𝐈𝐕𝐎𝐏𝐫𝐨𝐊𝐚𝐛𝐚𝐝𝐝𝐢 𝐏𝐥𝐚𝐲𝐨𝐟𝐟𝐬, cometh the 𝐑𝐞𝐜𝐨𝐫𝐝-𝐁𝐫𝐞𝐚𝐤𝐞𝐫 😉
Pardeep Narwal proved why he's still one of the best out there, with a 18-point performance in #UPvPUN, making him our Raider of the Day! 🤩#SuperhitPanga pic.twitter.com/2aafAN0QLN
— ProKabaddi (@ProKabaddi) February 22, 2022
यूपी के योद्धा अब पटना पाइरेट्स को चुनौती देंगे, बेंगलुरु के सामने दबंग दिल्ली
यूपी योद्धा का बुधवार को पहले सेमीफाइनल में लीग चरण की अंक तालिका में शीर्ष पर रहे पटना पाइरेट्स से मुकाबला होगा जबकि बेंगलुरु बुल्स की भिड़ंत अंक तालिका में दूसरे पायदान पर रहे दबंग दिल्ली से होगी।
पिछड़ने के बाद यूपी योद्धा की जोरदार वापसी, नरवाल ने बटोरे 18 अंक
यूपी और पुनेरी के बीच खेले गए मुकाबले की बात करें तो पहले हाफ के शुरुआती मिनटों में आठ अंक से पिछड़ने के बाद यूपी योद्धा ने जोरदार वापसी करते हुए जीत दर्ज की। नरवाल (18 अंक) का नीतीश कुमार (3 अंक) और सुमित (5 अंक) ने अच्छा साथ दिया। पल्टन के लिए असलम ईनामदार ने सुपर 10 (10 अंक) बनाया, लेकिन अन्य खिलाड़ियों से उन्हें जरूरी समर्थन नहीं मिला।
🟩🟩🟩🟩🟩🟩🟩
Just the battery levels of @BengaluruBulls as they get ready to face @DabangDelhiKC in the second semi-final!
Catch them fight it out in semi-final 2, tomorrow, LIVE from 7:30 PM, only on the Star Sports Network & Disney+Hotstar! #VIVOProKabaddi #SuperhitPanga pic.twitter.com/5CcCsZp4yv
— ProKabaddi (@ProKabaddi) February 22, 2022
बेंगलुरु बुल्स की जीत में सहरावत ने जुटाए 13 अंक
वहीं बेंगलुरु बुल्स के लिए रेडर पवन सहरावत ने सबसे ज्यादा 13 अंक बटोरे। सहरावत के अलावा चंद्रन ने सात और भरत ने छह अंक जोड़े। गुजरात के लिए रेडर राकेश ही सबसे ज्यादा आठ अंक बटोर सके। उनके अलावा सेमीफाइनल की दौड़ में कोई और कोई खिलाड़ी नहीं चल पाया।