यूपी चुनाव : सीएम योगी का सपा पर हमला, बोले- जो संकट के समय धोखा दे वो अवसरवादी
झांसी , 17 फरवरी। यूपी विधानसभा चुनाव में भाजपा के स्टार प्रचारक व सूबे के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ आज गुरुवार को झांसी में मौजूद थे। सीएम योगी ने झांसी के बबीना में चुनावी सभा में संबोधित करते हुए समाजवादी पार्टी (सपा) को अवसरवादी बताया और कहा कि भाजपा ने आप सभी लोगों के साथ हर संकट में खड़े होने के साथ उसका समाधान भी कराया है। बुंदेलखंड को पानी संकट से मुक्ति दी है।
बुंदेलखंड में आज तीव्र गति से विकास हो रहा है। हर घर को पानी हर हाथ को काम हमारा लक्ष्य है। यहां पर बुंदेलखंड एक्सप्रेस-वे पूरा होने जा रहा है। उन्होंने कहा कि कोरोना वायरस संकट के समय में भाजपा सभी के साथ खड़ी रही, डटी रही। हमको तो इतना पता है कि जो संकट में धोखा दे वो अवसरवादी है। हमने तो राशन के साथ सभी को बिना किसी पक्षपात के टीके दिए क्योंकि हमारा मकसद सबका साथ, सबका विकास है।
सीएम योगी ने कहा कि प्रदेश की कानून व्यवस्था को मजबूती देना हमारा लक्ष्य था। हम इसमें सफल भी रहे। उन्होंने कहा कि यह बुलडोजर कितना उपयोगी है, आप देख सकते हैं। इसने सुरक्षा का जो वातावरण दिया, इसी वातावरण का परिणाम है कि प्रदेश के एख करोड़ 61 लाख युवाओं को नौकरी और रोजगार उपलब्ध करवाया है।