जम्मू-कश्मीर : बांदीपोरा में पुलिस पार्टी पर ग्रेनेड हमला, एसपीओ जुबैर अहमद शहीद, 4 जवान घायल
श्रीनगर, 11 फरवरी। उत्तरी कश्मीर के बांदीपोरा जिले में शुक्रवार को आतंकवादियों ने सुरक्षा बलों पर ग्रेनेड से हमला कर दिया। इस हमले में जम्मू-कश्मीर पुलिस के एसपीओ जुबैर अहमद शहीद हो गए और चार जवान घायल हो गए हैं। जिन्हें नजदीकी अस्पताल में भर्ती कराया गया है। उनकी हालत स्थिर बताई जा रही है। वहीं सुरक्षा बलों ने हमलावरों को पकड़ने के लिए पूरे इलाके की घेराबंदी कर दी है और सर्च ऑपरेशन शुरू कर दिया है।
एक वरिष्ठ पुलिस अधिकारी ने बताया कि निशात पार्क के पास आतंकवादियों ने नाका पार्टी पर ग्रेनेड फेंका। इस घटना में एक पुलिस अधिकारी को जवाबी काररवाई करते समय अपनी जान गंवानी पड़ी जबकि चार जवान घायल हो गए। घायलों में एक सीमा सुरक्षा बल (बीएसएफ) और तीन पुलिस के जवान शामिल हैं।
समझा जाता है कि घाटी में सुरक्षा बलों की लगातार काररवाई से बौखलाए आंतकियों ने इस वारदात को अंजाम दिया है। उल्लेखनीय है कि भारतीय सेना, बीएसएफ और जम्मू-कश्मीर पुलिस समेत दूसरे सुरक्षा बल कश्मीर में लगातार सर्च ऑपरेशन चला रहे हैं। पिछले रविवार को ही बारामूला में सुरक्षा बलों ने सीमा पार से लाई गई 18 करोड़ की ड्रग्स जब्त कर दहशतगर्दों की कमर तोड़ दी थी।
इस वर्ष अब तक 9 पाकिस्तानी सहित 21 आतंकी ढेर किए जा चुके हैं
इससे पहले, गत सोमवार को भी आतंकियों ने गांदरबल जिले के चापरगुंड इलाके में सशस्त्र सीमा बल (एसएसबी) के बंकर पर गेनेड से हमला किया था। गनीमत रही कि यह हथगोला बंकर पर न गिरते हुए सड़क पर जाकर गिरा और फट गया। उस हादसे में कोई हताहत नहीं हुआ था। वैसे, जनवरी से अब तक सुरक्षा बलों और आतंकियों के बीच 11 मुठभेड़ें हुई हैं। इनमें नौ पाकिस्तानी सहित 21 आतंकी ढेर हुए हैं।