पुणे, 1 फरवरी। भारत के दो खिलाड़ियों – रामकुमार रामनाथन और अर्जुन कढ़े को यहां टाटा ओपन महाराष्ट्र टेनिस टूर्नामेंट के एकल मुकाबलों में पहले दौर के अपने मकाबले गंवाने पड़े। लेकिन दोनों ही खिलाड़ियों ने अपने ख्यातिनाम प्रतिद्वंद्वियों के खिलाफ आसानी से हार नहीं मानी और तीन सेटों तक लड़कर हारे।
बालेवाड़ी स्टेडियम में चल रही दक्षिण एशिया की एकमात्र एटीपी 250 स्पर्धा के दूसरे दिन मंगलवार को सेंटर कोर्ट पर दो घंटे 13 मिनट तक खिंचे मुकाबले में रोहन बोपन्ना के युगल के जोड़ीदार रामनाथन को आठवीं सीड इतालवी स्टेफनो ट्रावाग्लिया ने 7-6 (9-7), 4-6, 6-3 से हराया तो उधर कोर्ट नंबर दो पर पुणे के 28 वर्षीय खिलाड़ी अर्जुन कढ़े पूर्व विश्व नंबर 28 पुर्तगाली स्पर्धी जोआव सोउसा के खिलाफ पहला सेट टाईब्रेकर में जीतने के बाद 7-6 (7-5), 6-7 (4-7), 2-6 से परास्त हुए।
विश्व रैंकिंग में 93वें नंबर पर काबिज ट्रावाग्लिया और विश्व नंबर 182 रामकुमार के बीच सेंटर कोर्ट पर जबर्दस्त संघर्ष देखने को मिला। 57 मिनट तक खिंचे पहले सेट में एक भी सर्विस ब्रेक देखने को नहीं मिली। चेन्नई में जन्मे रामकुमार ने टाईब्रेकर में दो सेट अंक बचाए, लेकिन स्टेफनो ज्यादा ही तेज साबित हुए।
हालांकि दूसरे सेट के पहले ही गेम में देश के शीर्षस्थ एकल खिलाड़ी 27 वर्षीय रामकुमार ने विपक्षी की सर्विस छीनी और इसी बढ़त के साथ सेट स्कोर भी बराबर कर दिया। फिलहाल तीसरे व निर्णायक सेट में यही काम इतालवी खिलाड़ी ने किया और शुरुआती ब्रेक के बाद अपनी सर्विच बचाते हुए दूसरे दौर में प्रवेश कर लिया।
अर्जुन बनाम सोउसा मैच में दो टाईब्रेकर देखने को मिले
उधर अर्जुन ने सोउसा के खिलाफ लगभग ढाई घंटे तक खिंचे मैच में दो बार उनकी सर्विस छीनी। लेकिन पुर्तगाली खिलाड़ी ने भी कढ़े के खिलाफ नौ ब्रेक अंक अर्जित किए और चार बार उनकी सर्वि छीनी। फिलहाल टाई ब्रेकर तक खिंचे पहले दोनों सेटों में शानदार टेनिस देखने को मिली। फिलहाल तीसरे सेट में कढ़े का दमखम टूट गया।