1. Home
  2. हिन्दी
  3. राष्ट्रीय
  4. भारत में कोरोना संकट : नए संक्रमितों की संख्या में लगातार दूसरे दिन कमी, अब भी 20 लाख इलाजरत मरीज
भारत में कोरोना संकट : नए संक्रमितों की संख्या में लगातार दूसरे दिन कमी, अब भी 20 लाख इलाजरत मरीज

भारत में कोरोना संकट : नए संक्रमितों की संख्या में लगातार दूसरे दिन कमी, अब भी 20 लाख इलाजरत मरीज

0
Social Share

नई दिल्ली, 29 जनवरी। देश में कोरोना के नए संक्रमितों की  संख्या में लगातार दूसरे दिन कमी दर्ज की गई है। इस क्रम में बीते 24 घंटे के दौरान 2,35,532 नए मामले सामने आए, जो गुरुवार के मुकाबले 15,677 कम थे। इस दौरान दैनिक पॉजिटिविटी रेट भी घटकर 13.39 प्रतिशत रह गया। इसके सापेक्ष 3,35,939 लोग स्वस्थ घोषित किए गए। केंद्रीय स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्रालय ने शनिवार को यह जानकारी दी।

दिनभर में 613 लोगों की महामारी से मौत

स्वास्थ्य मंत्रालय के आंकड़ों पर गौर करें तो दिनभर में कुल 613 कोरोना पीड़ितों की मौत हुई। महाराष्ट्र में सबसे ज्यादा 103 लोगों ने जान गंवाई तो केरल में 94 और कर्नाटक में 50 मौतें दर्ज की गईं। फिलहाल केरल में पूर्व के दिनों में अन्य बीमारियों के बीच कोविड से जान गंवाने वाले 258 लोगों का बैकलॉग जोड़ने के बाद 28 जनवरी की तिथि में कुल 871 मौत दर्शाई गईं।

लगातार दूसरे दिन एक लाख एक्टिव केस घटे

 मंत्रालय के अनुसार लगातार दूसरे दिन नए संक्रमितों और स्वस्थ हुए मरीजों का फासला एक लाख से (1,01,278) ज्यादा दर्ज किया गया। इसके साथ ही देश में शुक्रवार की रात तक इलाजरत मरीजों की संख्या घटकर 20 लाख के करीब 20,04,333 थी। इसी क्रम में एक्टिव रेट घटकर 4.91 फीसदी है तो रिकवरी रेट बढ़क 93.89 फीसदी पर है जबकि मृत्य दर 1.21 फीसदी पर टिकी है।

एक लाख से ज्यादा एक्टिव केस वाले राज्य

केरल –     एक्टिव केस 3,34,162     नए केस 54,537

कर्नाटक – एक्टिव केस 2,88,797     नए केस 31,198

महाराष्ट्र – एक्टिव केस 2,70,444    नए केस 24,948

तमिलनाडु – एक्टिव केस 2,11,863  नए केस 26,533

आंध्र प्रदेश – एक्टिव केस 1,13,300 नए केस 12,561

गुजरात – एक्टिव केस 1,07,915     नए केस 12,131

378 दिनों में टीकाकरण का आंकड़ा 165 करोड़ के पार

इस बीच राष्ट्रव्यापी टीकाकरण अभियान के तहत 378 दिनों में अब तक 165 करोड़ से ज्यादा कुल 1,65,04,87,260 लोगों को कोविडरोधी टीके की पहली या दूसरी डोज दी जा चुकी है। इनमें बीते 24 घंटे के दौरान 56,72,766 लोगों ने टीकाकरण का लाभ उठाया। उधर आईसीएमआर के अनुसार 28 जनवरी को कुल 17,59,434 लोगों के कोरोना सैंपल की जांच की गई। इसके साथ ही अब तक 72.57 करोड़ लोगों की कोरोना जांच की जा चुकी है।

LEAVE YOUR COMMENT

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Join our WhatsApp Channel

And stay informed with the latest news and updates.

Join Now
revoi whats app qr code