केंद्र सरकार ने असंगठित क्षेत्रों से जुड़े श्रमिकों के जीवन में परिवर्तन लाने के लिए ई-श्रम कार्ड (e-Shram Card) योजना की शुरुआत की है। इस योजना की शुरुआज केंद्रीय मंत्री भूपेंद्र यादव ने बीते 26 अगस्त 2021 को ई-श्रमिक कार्ड योजना शुरू की थी। ई-श्रमिक कार्ड योजना में 16 वर्ष से 59 वर्ष की आयु के बीच का कोई भी वयस्क ई-श्रम की वेबसाइट (eshram.gov.in) पर ऑनलाइन माध्यम से रजिस्ट्रेशन कर सकता है।
पूरे देश में इन दिनों बड़े स्तर पर असंगठित क्षेत्र से जुड़े लोग अपना ई-श्रम कार्ड बनवा रहे हैं। सरकार की ओर से कई ई-श्रम कार्ड धारकों के बैंक खाते में पैसे भी आने लगे हैं। ई-श्रम कार्ड बनवाने पर श्रमिकों को कई लाभ भी मिलते हैं। ई-श्रम कार्ड धारकों को 2 लाख रुपये का दुर्घटना बीमा भी मिलेगा। ई-श्रम कार्ड बनने से सरकार के पास श्रमिकों का सारा रिकॉर्ड आ जाता है। इससे भविष्य में श्रमिकों को रोजगार भी मिल सकता है। अगर आप अपना e-Shram Card बनवाने जा रहे हैं तो इन 5 बातों को जरूर ध्यान रखें, वरना आपका आवेदन रद्द हो सकता है।
1- असंगठित क्षेत्र से जुड़े लोगों के लिए ई-श्रम कार्ड योजना को बनाया गया है। संगठित क्षेत्र से जुड़े लोग इस योजना का फायदा नहीं उठा सकते हैं। आप अगर संगठित क्षेत्र में आते हैं तो आपका आवेदन कैंसिल कर दिया जाएगा।
2-संगठित क्षेत्रों में ESIC और EPFO के मेंबर्स आते हैं। अगर आपका PF अकाउंट है या आप ESIC आदि से जुड़ी सेवाओं का फायदा ले रहे हैं तो आपके आवेदन को अमान्य कर दिया जाएगा।
3-श्रम एवं रोजगार मंत्रालय के मुताबिक कंस्ट्रक्शन वर्कर, स्ट्रीट वेंडर, प्रवासी मजदूर, घरेलू कामगार, कृषि श्रमिक और कोई भी दूसरा कर्मचारी अपना ई-श्रम कार्ड बनवा सकता है जो EPFO और ESIC का मेंबर न हो।
4-e-Shram Card का आवेदन करते समय इस बात का जरूर ध्यान रखें कि आपके द्वारा दी गई जानकारी में कोई गलती न हो।
5- आवेदन भरते समय आपके आधार कार्ड नंबर और बैंक से जुड़ी डिटेल्स में गड़बड़ी न हो। अगर कोई गलती हुई तो वेबसाइट आपके आवेदन को स्वीकार नहीं करेगी।