1. Home
  2. हिन्दी
  3. राष्ट्रीय
  4. माता वैष्णो देवी धाम में भगदड़, 12 श्रद्धालुओं की मौत, 14 घायल
माता वैष्णो देवी धाम में भगदड़, 12 श्रद्धालुओं की मौत, 14 घायल

माता वैष्णो देवी धाम में भगदड़, 12 श्रद्धालुओं की मौत, 14 घायल

0
Social Share

जम्मू, 1 जनवरी। जम्मू-कश्मीर स्थित माता वैष्णो देवी धाम में नव वर्ष के पहले दिन शनिवार को तड़के दर्शनार्थियों की भीड़ के बीच भगदड़ मचने से 12 श्रद्धालुओं की मौत हो गई जबकि 14 अन्य घायल हो गए।

नव वर्ष के पहले दिन भोर में दर्शनार्थियों की भारी भीड़ के बीच हुआ हादसा

जम्‍मू-कश्‍मीर के पुलिस महानिदेशक दिलबाग सिंह ने बताया कि त्रिकुटा पहाड़ियों पर स्थित मंदिर के गर्भगृह के बाहर भोर में करीब 2.45 बजे यह हादसा हुआ, जब नव वर्ष की पहली सुबह माता वैष्णो देवी के दर्शन के लिए धाम में श्रद्धालुओं की भारी भीड़ थी। उन्होंने बताया कि भारी भीड़ के बीच किसी बात को लेकर कहासुनी के बाद भगदड़ मच गई। वरिष्ठ अधिकारी और श्रीमाता वैष्णो देवी श्राइन बोर्ड के प्रतिनिधि मौके पर पहुंच चुके हैं।

वरिष्ठ अधिकारियों ने पुष्टि की है कि भगदड़ में 12 तीर्थयात्रियों की मौत हो गई और कम से कम 14 अन्य घायल हुए हैं। सभी घायलों को श्रीमाता वैष्‍णो देवी नारायण अस्‍पताल में भर्ती कराया गया है। घायलों में कई की हालत गंभीर बताई जा रही है।

पीएम मोदी ने जताया शोक, मुआवजे का एलान

इस बीच प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने भगदड़ की घटना पर दुख जताया है। उन्होंने उप राज्यपाल मनोज सिन्हा और केंद्रीय मंत्रियों जितेंद्र सिंह और नित्यानंद राय से बात की और हालात का जायजा लिया।

भगदड़ में जान गंवाने वालों के परिजनों को प्रधानमंत्री राष्ट्रीय राहत कोष से 2-2 लाख रुपये और सभी घायलों को 50-50 हजार रुपये की अनुग्रह राशि देने का पीएम मोदी ने एलान किया है। दूसरी तरफ उप राज्यपाल मनोज सिन्हा ने भी मृतकों के परिजनों को 10-10 लाख रुपये के मुआवजे का एलान किया है। उप राज्यपाल के दफ्तर ने सभी घायलों का इलाज श्राइन बोर्ड की तरफ से कराए जाने की भी घोषणा की है।

उधर प्रधान मंत्री कार्यालय में राज्य मंत्री जितेंद्र सिंह ने कहा है कि पीएम मोदी व्यक्तिगत रूप से इस मामले की निगरानी कर रहे हैं और माता वैष्णो देवी मंदिर में भगदड़ से उत्पन्न दुखद स्थिति पर नजर रख रहे हैं।

श्राइन बोर्ड ने जारी किए हेल्‍पलाइन नम्‍बर

श्रीमाता वैष्‍णो देवी श्राइन बोर्ड ने हेल्‍पलाइन नम्‍बर जारी किए हैं। ये नम्‍बर हैं – 01991-234804 और 01991-234053.

अन्‍य हेल्‍पलाइन नम्‍बर –

पुलिस नियंत्रण कक्ष कटरा – 01991-232010 और 9419145182.

पुलिस नियंत्रण कक्ष रियासी – 01991-45076 और 9622856295.

डी.सी. कार्यालय रियासी नियंत्रण कक्ष – 01991-245763 और 9419839557.

LEAVE YOUR COMMENT

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Join our WhatsApp Channel

And stay informed with the latest news and updates.

Join Now
revoi whats app qr code