विश्व बैडमिंटन : किदाम्बी श्रीकांत ने लिखा नया अध्याय, हमवतन लक्ष्य सेन को हरा फाइनल में
हुएल्वा (स्पेन), 19 दिसंबर। पूर्व विश्व नंबर एक भारतीय शटलर किदाम्बी श्रीकांत ने भारतीय बैडमिंटन इतिहास में नया अध्याय लिखा, जब बीडब्ल्यूएफ विश्व बैडमिंटन प्रतियोगिता के संघर्षपूर्ण सेमीफाइनल में उन्होंने हमवतन युवा प्रतिस्पर्दी लक्ष्य सेन को 21-17, 14-21, 21-17 से हराकर पहली बार फाइनल में जगह बना ली।
पहली बार भारतीय पुरुष शटलर फाइनल में पहुंचा
विश्व रैंकिंग में 14वें क्रम के खिलाड़ी 28 वर्षीय किदाम्बी भारत के पहले पुरुष शटलर हैं, जिन्होंने इस प्रतियोगिता के फाइनल तक का सफर तय किया। इसके पूर्व जीवित ही किंवदंती बन चुके प्रकाश पादुकोण (1983) और बी. साई प्रणीत (2019) को सेमीफाइनल में पराजय के बाद कांस्य पदक से संतोष करना पड़ा था।
Just when we thought this year couldn't get better 😍
Congratulations @srikidambi for becoming the first ever Male & 3rd 🇮🇳 shuttler to reach the final at #WorldChampionships 💥
Go for gold! 🤞🥇#BWFWorldChampionships2021#IndiaontheRise#Badminton
📸 Badminton Photo pic.twitter.com/ZeOo2Gzlen— BAI Media (@BAI_Media) December 18, 2021
कांस्य जीतने वाले लक्ष्य सेन देश के तीसरे पुरुष शटलर
दूसरी तरफ अब श्रीकांत से पराजय के बाद उनसे उम्र में आठ वर्ष छोटे और विश्व रैंकिंग में 19वें क्रम पर काबिज लक्ष्य देश के लिए पुरुष एकल में कांस्य जीतने वाले तीसरे शटलर बन गए हैं। महिला वर्ग की बात करें तो पीवी सिंधु ने 2019 में एकल सिरमौर अपने नाम किया था। लेकिन इस बार वह क्वार्टर फाइनल में हार गईं। पिछले वर्ष कोरोना के चलते यह स्पर्धा आयोजित नहीं की जा सकी थी।
🇮🇳 @srikidambi summons all his energy to throw in this beauty! 🔥 @Huelva2021WC#TotalEnergiesBadminton #BWFWorldChampionships #Huelva2021 pic.twitter.com/Zw7wn6fyY9
— BWF (@bwfmedia) December 19, 2021
लक्ष्य से पहली ही मुलाकात में श्रीकांत को 69 मिनट तक जूझना पड़ा
सेमीफाइनल मुकाबले की बात करें तो एक घंटा नौ मिनट तक खिंची कश्मकश में 12वीं सीड श्रीकांत को अपने युवा प्रतिद्वंद्वी से पहली मुलाकात में ही काफी जूझना पड़ा। शुरुआती बढ़त के बावजूद पहला सेट गंवाने के बाद उन्होंने धीरे-धीरे कोर्ट पर नियंत्रण किया और 1-1 गेम की बराबरी की।
तीसरे गेम में भी जबर्दस्त टक्कर देखने को मिली, जब मध्यांतर के वक्त 8-11 से पिछड़ने के बाद श्रीकांत ने वापसी की और 17-17 के स्कोर से लगातार चार अंक लेकर बाजी अपने नाम की। जब मैच खत्म हुआ तो शनिवार की रात घड़ी की सुइयां 12 बजा रही थीं।
श्रीकांत अब स्वर्ण पदक के लिए सिंगापुर के केन येव से भिड़ेंगे
डब्ल्यूबीएफ विश्व टूर में अब तक छह खिताब जीत चुके श्रीकांत की अब स्वर्ण पदक के लिए 22वीं रैंकिंग के सिंगापुरी स्पर्धी लो केन येव से आज शाम मुलाकात होगी, जिन्होंने तीसरी सीड डेनमार्क के आंद्रेस एंटोन्सेन को 23-21, 21-14 से मात दी। इन दोनों खिलाड़ियों की अब तक सिर्फ एक टक्कर हुई है। 2018 के राष्ट्रकुल खेलों की मिश्रित टीम स्पर्धा के सेमीफाइनल में श्रीकांत ने 21-17, 21-14 से जीत हासिल की थी।
BATTLE FOR THE CROWN 👑🔥
A historic & important day for Indian badminton as @srikidambi– first ever 🇮🇳 MS #WorldChampionships finalist will take court for the clash to become the world champion 👊
All the best Srikanth, go for gold 💪🥇#BWFWorldChampionships2021#Badminton pic.twitter.com/eK5nA3JStW
— BAI Media (@BAI_Media) December 19, 2021
ताई जू यिंग और यामागुची के बीच महिला फाइनल
दूसरी तरफ महिला एकल उपाधि के लिए विश्व रैंकिंग की शीर्षस्थ ताइवानी खिलाड़ी ताइ जू यिंग और विश्व नंबर तीन जापानी अकाने यामागुची की टक्कर होगी। क्वार्टर फाइनल में सिंधु की चुनौती खत्म करने वालीं जू यिंग ने पहले सेमीफाइनल में आठवीं सीड चीन की हे बिंग जिआव को जहां 57 मिनट में 21-17, 13-21, 21-14 से हराया वहीं दूसरी सीड यामागुची ने चीन की ही झांग यी मान को 21-19, 21-19 से शिकस्त दी।