देहरादून, 3 दिसम्बर। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की शनिवार को उत्तराखंड के देहरादून में होने वाली जनसभा और विभिन्न योजनाओं के लोकार्पण कार्यक्रम के मद्देनजर परेड ग्राउंड को वाहनों के लिये जीरो जोन घोषित किया गया है। देहरादून के उप पुलिस महानिरीक्षक (डीआईजी) प्रभारी वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक जन्मेजय खंडूरी ने शुक्रवार को बताया कि कल पूर्वाह्न 10 बजे से अपराह्न तीन बजे तक कार्यक्रम स्थल क्षेत्र में जीरो जोन व्यवस्था लागू रहेगी।
उन्होंने बताया कि परेड ग्राउण्ड के चारों ओर (कनक चौक, लैन्सडाउन चौक, कॉन्वेन्ट जीसस एण्ड मेरी चौक, रोजगार तिराहा, डूंगा हाउस तिराहा, पम्प हाउस तिराहा) सभी प्रकार के वाहनों की आवाजाही वर्जित रहेगी। उन्होंने बताया कि परेड ग्राउण्ड के चारों ओर किसी भी प्रकार की रेहड़ी-ठेलियां आदि नहीं लगेंगी। डीआईजी ने बताया कि सर्वे चौक से कोई भी वाहन परेड ग्राउण्ड की ओर नहीं जायेगा, बल्कि आराघर, बेनी बाजार की ओर भेजा जायेगा। बुद्धा चौक और दर्शनलाल चौक से कोई भी वाहन परेड ग्राउण्ड की ओर नहीं जायेगा।
वाहनों को घण्टाघर, तहसील चौक की ओर भेजा जायेगा। उन्होंने बताया कि ओरिएन्ट चौक और पेसिफिक तिराहा से कोई भी वाहन परेड ग्राउण्ड की ओर नहीं जायेगा बल्कि घण्टाघर, दिलाराम चौक की ओर जा सकेगा। खंडूरी के अनुसार जनसभा में सम्मिलित होने वाले वाहनों के लिए अलग से रुट और पार्किंग व्यवस्था की गई है। जिसके अंतर्गत, ऋषिकेश, टिहरी, थानो, रायपुर से आने वाले वाहन सहस्त्रधारा चौक तक आ सकेगें।
यहां सवारी उतारने के पश्चात सहस्त्रधारा क्रासिंग से थाना रायपुर से पूर्व नानकसर गुरूद्वारे के पास स्थित ग्राउण्ड में वाहनों को पार्क किया जायेगा। उन्होंने बताया कि हरिद्वार की ओर से आने वाले वाहनों को रिस्पना पुल से धर्मपुर चौक से बन्नू स्कूल ग्राउण्ड, गुरु नानक इण्टर कॉलेज ग्राउण्ड में पार्क करवाया जायेगा। पार्किंग भर जाने की स्थिति में बसों को रिंग रोड न्यू बीजेपी कार्यालय ग्राउण्ड में पार्क कराया जायेगा।