गृह मंत्री अमित शाह का वाराणसी दौरा : भाजपा की चुनावी तैयारियों का जायजा लेंगे
वाराणसी, 12 नवंबर। भारतीय जनता पार्टी के वरिष्ठ नेता और केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह उत्तर प्रदेश के दो दिवसीय दौरे पर शुक्रवार को वाराणसी पहुंचे। वह लालपुर स्थित पंडित दीनदयाल उपाध्याय हस्तकला संकुल (टीएफसी) में पार्टी की चुनावी तैयारियों से संबंधित एक बैठक की अध्यक्षता करेंगे।
दो सत्रों में होने वाली चुनाव प्रबंधन टीम की बैठक में धर्मेंद्र प्रधान और अनुराग ठाकुर से युक्त छह सदस्यीय टीम के साथ प्रदेश प्रभारी राधामोहन सिंह की छह सदस्यीय टीम भी शामिल होगी। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ, उप मुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य, भाजपा प्रदेश अध्यक्ष स्वतंत्र देव सिंह, महामंत्री संगठन सुनील बंसल, प्रदेश के सभी छह क्षेत्रों के अध्यक्ष सहित राज्य विधानसभा की सभी 403 सीटों जुड़े पार्टी के पदाधिकारी बैठक में शामिल होंगे।
बैठक में पार्टी के सदस्यता अभियान सहित चुनाव तैयारियों और रणनीतियों पर भी चर्चा की जाएगी। बैठक के बाद अमित शाह का प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के संसदीय क्षेत्र वाराणसी में पार्टी नेताओं से मिलने का भी कार्यक्रम है। अमित शाह लंका स्थित अमेठी कोठी में रात्रि विश्राम करेंगे।
आजमगढ़ और बस्ती में रैलियां भी करेंगे
यात्रा के दूसरे और अंतिम दिन शनिवरा को शाह आजमगढ़ और बस्ती जिलों का दौरा करेंगे। उनका आजमगढ़ में स्टेट यूनिवर्सिटी की आधारशिला रखने और एक रैली को संबोधित करने का भी कार्यक्रम है। बाद में वे बस्ती जिले के स्थानीय सांसद हरीश द्विवेदी द्वारा आयोजित खेल महाकुंभ का शुभारंभ करेंगे और एक रैली को संबोधित भी करेंगे।