वाराणसी, 12 नवंबर। देश की सांस्कृतिक राजधानी काशी में निर्माणाधीन श्री काशी विश्वनाथ धाम को युद्धस्तर पर अंतिम स्पर्श दिया जा रहा है और स्थानीय सांसद व प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आगामी 13 दिससंबर को एक भव्य समारोह के बीच श्री काशी विश्वनाथ धाम का लोकार्पण करेंगे।
बाबा के जलाभिषेक से शुरू होगा लोकार्पण समारोह
प्रधानमंत्री कार्यालय (पीएमओ) से जिला प्रशासन को प्राप्त प्रारंभिक सूचना के अनसार लोकार्पण समारोह के अंतर्गत बाबा भोलेनाथ का जलाभिषेक होगा। इसके लिए देशभर की नदियों से जल मंगाया जा रहा है। इसी क्रम में लेजर शो के जरिए श्री काशी विश्वनाथ कॉरिडोर निर्माण की प्रगति को दर्शाया जाएगा। इसमें बाबा के मंदिर निर्माण का इतिहास भी समाहित होगा, जिसमें रानी अहिल्याबाई द्वारा कराए गए कार्यों का उल्लेख भी रहेगा। इसके बाद शाम होते ही गंगा के घाटों पर दीपावली जैसा नजारा दिखेगा और पूरा क्षेत्र आतिशबाजी से सराबोर नजर आएगा।
देश के सभी ज्योर्तिलिंगों के पुजारी मौजूद रहेंगे, पूरे आयोजन का सजीव प्रसारण
इस आयोजन को भव्य बनाने के लिए देश के सभी ज्योर्तिलिंगों के पुजारी मौजूद रहेंगे। सभी धर्माचार्यों की उपस्थित में सभी अनुष्ठान पूरे किए जाएंगे। श्री काशी विश्वनाथ धाम के लोकार्पण को लेकर जो भी कार्यक्रम होंगे, उसका सीधा प्रसारण पूरे देश में किया जाएगा। इसके तहत ज्योर्तिलिंग मंदिरों के अलावा बड़े शिवालयों व देवालयों में भी बड़े स्क्रीन की एलइडी लगाई जाएगी ताकि कतार में खड़े भक्तजन भी ऐतिहासिक पल को आंखों से देख सकेंगे।
प्रधानमंत्री का दो दिवसीय प्रवास संभव
जिला प्रशासन को प्राप्त प्रारंभिक जानकारी के अनुसार पीएम मोदी का वाराणसी में दो दिनी प्रवास होगा। प्रस्तावित कार्यक्रम के अनुसार 14 दिसंबर को राष्ट्रीय स्तर बैठक होगी, जिसमें भाजपा के पदाधिकारी शामिल होंगे। आयोजन में कोई कसर नहीं रहे, इसलिए लोकार्पण कार्यक्रम को हरी झंडी देने के लिए केंद्र व प्रदेश सरकार के जिम्मेदार मंत्री व अधिकारी पहले ही वाराणसी आ जाएंगे।