टी20 विश्व कप : अजेय पाकिस्तान ने किया लीग चरण का समापन, सेमीफाइनल में ऑस्ट्रेलिया से टक्कर
शारजाह, 7 नवंबर। जबर्दस्त फॉर्म में चल रहे पाकिस्तान ने रविवार को यहां सुपर12 चरण के अपने पांचवें व अंतिम लीग मैच में स्कॉटलैंड को भी 72 रनों से धोकर रख दिया और आईसीसी टी20 विश्व कप के ग्रुप दो में अजेय रहते हुए अपने अभियान का समापन किया।
बाबर आजम व शोएब मलिक की धुआंधार पारियां, स्कॉटलैंड 72 रनों से पिटा
शारजाह क्रिकेट स्टेडियम में सिक्के की उछाल जीतने वाले पाकिस्तान ने कप्तान बाबर आजम (66 रन, 47 गेंद, तीन छक्के, पांच चौके) और ‘मैन ऑफ द मैच’ शोएब मलिक (नाबाद 54 रन, 18 गेंद, छह छक्के, एक चौका) की धुआंधार अर्धशतकीय पारियों से चार विकेट पर 189 रन बनाए।
पाकिस्तान बनान स्कॉटलैंड मैच का स्कोर कार्ड
जवाब में रिची बैरिंगटन (नाबाद 54 रन, 37 गेंद, एक छक्का, चार चौके) के इकलौते संघर्ष के बीच स्कॉटिश टीम दो विकेट पर 117 रनों तक ही पहुंच सकी। पाकिस्तान की यह लगातार पांचवीं जीत थी और इसके साथ ही बाबर आजम एंड कम्पनी सुपर12 के दोनों ग्रुपों में अपराजित रहने वाली इकलौती टीम बन गई।
इंग्लैंड की सेमीफाइनल में न्यूजीलैंड से होगी मुलाकात
पाकिस्तान सर्वाधिक 10 अंकों के साथ ग्रुप दो में शीर्षस्थ रहा और अब उसका दूसरे सेमीफाइनल में ग्रुप एक के उपजेता ऑस्ट्रेलिया से दुबई में 11 नवम्बर को मुकाबला होगा जबकि अबु धाबी में 10 नवम्बर को खेले जाने वाले पहले सेमीफाइनल में ग्रुप एक की विजेता इंग्लैंड टीम का सामना ग्रुप दो के उपजेता न्यूजीलैंड से होगा। फाइनल 14 नवम्बर को दुबई में खेला जाएगा। दोनों सेमीफाइनल और फाइनल में एक रिजर्व डे भी रखा गया है।
भारत-नामीबिया मैच से होगा लीग चरण का समापन
हालांकि सेमीफाइनल लाइनअप आज ही तय हो गई, लेकिन लीग चरण का समापन सोमवार को भारत और नामीबिया के बीच खेले जाने वाले ग्रुप दो के अंतिम मुकाबले से होगा, जिससे सिर्फ औपचारिकता पूरी की जानी है क्योंकि भारतीय टीम की स्पर्धा से विदाई आज दिन में ही हो गई थी, जब न्यूजीलैंड ने अफगानिस्तान को हराकर सेमीफाइनल लाइनअप पूरी की थी।