उमा भाजपा की राष्ट्रीय कार्यसमिति में वर्चुअली तरीके से नहीं हो पायीं शामिल
भोपाल, 7 नवंबर। भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) की कार्यसमिति सदस्य उमा भारती आज पार्टी की राष्ट्रीय कार्यसमिति की बैठक में भोपाल से वर्चुअली तरीके से शामिल नहीं हो सकीं। पार्टी सूत्रों ने इस बात की पुष्टि की है। इस बीच मध्यप्रदेश की पूर्व मुख्यमंत्री सुश्री भारती ने शनिवार को इस संबंध में सिलसिलेवार ट्वीट कर बैठक में शामिल होने में असमर्थता जतायी थी। उन्हें पार्टी की ओर से वर्चुअली तरीके से बैठक में शामिल होने के लिए कहा गया था।
सुश्री भारती ने ट्वीट में पार्टी अध्यक्ष जे पी नड्डा को संबोधित करते हुए लिखा है कि उन्हें भाजपा कार्यसमिति की पहली बैठक में भोपाल से वर्चुअली भागीदारी करनी थी। उन्होंने लिखा है कि वे शरद पूर्णिमा से गंगा किनारे प्रवास पर हैं। वहां से लखनऊ नजदीक है और उन्होंने लखनऊ से बैठक में शामिल होने की अनुमति मांगी थी, जो मिल गयी थी।
लेकिन वे शुक्रवार की शाम को केदारनाथ पहुंची हैं और बाबा के आसपास होने के कारण वे लखनऊ और भोपाल दोनों स्थानों पर नहीं पहुंच सकती हैं। भारती ने कहा कि वे इसके साथ ही राष्ट्रीय अध्यक्ष को पहली कार्यसमिति की बैठक की बधाई देती हैं और पार्टी मजबूत बनी रही, इसके लिए प्रार्थना करती हैं।