केंद्र सरकार का फैसला : शक्तिकांत दास का कार्यकाल बढ़ा, और तीन वर्षों तक रहेंगे आरबीआई गवर्नर
नई दिल्ली, 29 अक्टूबर। नरेंद्र मोदी के नेतृत्व वाली एनडीए सरकार ने भारतीय रिजर्व बैंक (आरबीआई) के गवर्नर शक्तिकांत दास का कार्यकाल तीन वर्षों के लिए बढ़ाने का फैसला किया है। अब वह दिसंबर, 2024 तक इस पद पर बने रहेंगे।
10 दिसंबर को खत्म हो रहा था दास का कार्यकाल
गौरतलब है कि 64 वर्षीय शक्तिकांत दास का कार्यकाल इसी वर्ष 10 दिसंबर 2021 को खत्म हो रहा था. केंद्र सरकार की ओरप से जारी आधिकारिक बयान के अनुसार कैबिनेट की नियुक्ति समिति ने भारतीय रिजर्व बैंक के गवर्नर के रूप में शक्तिकांत दास की पुनर्नियुक्ति को 10.12.2021 से तीन वर्षों की अवधि या अगले आदेश तक के लिए बढ़ा दिया गया है।
मोदी सरकार का यह फैसला काफी अहम माना जा रहा है क्योंकि कोरोना महामारी के चलते भारतीय अर्थव्यवस्था को गहरी चोट पहुंची है और ऐसे में शक्तिकांत दास के इस पद पर बने रहने से अर्थव्यवस्था सुधारने में मदद मिल सकती है। स्मरण रहे कि कोरोना काल के दौरान शक्तिकांत दास के नेतृत्व में केंद्रीय बैंक ने ब्याज दरों में कमी, विकास का समर्थन करने और सबसे खराब दौर में लिक्विडिटी बनाए रखने का प्रयास किया।
भारतीय अर्थव्यवस्था में तेज वृद्धि का अनुमान
दिलचस्प तो यह है कि अंतरराष्ट्रीय मुद्रा कोष (आईएमएफ) ने वर्ष 2022 में भारत में सबसे तेज आर्थिक वृद्धि दर का अनुमान लगाया है। आईएमएफ के अनुमान के अनुसार भारत में यह वृद्धि दर 8.5 फीसदी तक पहुंच सकती है जबकि अमेरिका में यह दर 5.2 फीसदी तक ही हो सकती है।