अबु धाबी, 27 अक्टूबर। पूर्व चैंपियन इंग्लैंड ने टी20 विश्व कप के सुपर12 चरण में धाकड़ प्रदर्शन जारी रखते हुए बांग्लादेश को भी 35 गेंदों के शेष रहते नौ विकेट से धो दिया और लगातार दूसरी जीत से नॉकआउट में प्रवेश की अपनी उम्मीदें प्रबल कर लीं।
बांग्लादेश की टीम बोर्ड पर 124 रन ही टांग सकी
जाएद क्रिकेट स्टेडियम में बुधवार को सिक्के की उछाल जीतने के बाद पहले बल्लेबाजी का बांग्लादेश का दांव उल्टा पड़ा और वह नौ विकेट पर 124 रनों तक ही पहुंच सका। जवाब में ओपनर जेसन रॉय के धांसू अर्धशतक (61 रन, 38 गेंद, तीन छक्के, पांच चौके) की मदद से अंग्रेजों ने 14.1 ओवरों में दो विकेट पर 126 रन बना लिए।
जेसन रॉय व डेविड मलान ने अंग्रेजों की जीत आसान की
कमजोर लक्ष्य के सामने इंग्लैंड को पहला आघात हालांकि 39 के योग पर जोस बटलर (18) के लौटने से लगा। लेकिन ‘मैन ऑफ द मैच’ जेसन रॉय ने डेविड मलान (नाबाद 28 रन, 25 गेंद, तीन चौके) के साथ मिलकर 48 गेंदों पर 73 रनों की तेज साझेदारी से दल की जीत आसान कर दी। जेसन लौटे तो इंग्लैंड जीत से सिर्फ 13 रन दूर था और 43 गेंदें बची थीं। मलान और जॉनी बेयर्सटो (नाबाद आठ रन, एक चौका) ने जीत को अंतिम स्पर्श दिया।
अंग्रेज गेंदबाजों न पॉवर प्ले में ही बिगाड़ दिया बांग्लादेश का खेल
इसके पूर्व बांग्लादेशी टीम पावर प्ले के दौरान मोईन अली (2-18) और क्रिस वोक्स (1-12) के सामने 26 रनों के भीतर ही शीर्ष क्रम के तीन बल्लेबाजों को खेकर संकट में फंस चुकी थी। हालांकि टीम के सर्वोच्च स्कोरर मुशफिकुर रहीम (29 रन, 30 गेंद, तीन चौके) और कप्तान महमूदुल्लाह (19 रन) ने 37 रनों की भागीदारी से स्थिति संभालने की कोशिश की। लेकिन 63 रन बनने में 64 गेंद निकल चुके थे। इस क्रम में टी. मिल्स (3-27) और लिएम लिविंगस्टोन (2-15) ने अन्य बल्लेबाजों को भी सस्ते में निबटा दिया।
इंग्लैंड बनाम बांग्लादेश मैच का सम्पूर्ण स्कोर कार्ड
टी20 विश्व रैंकिंग में शीर्ष पायदान पर चल रहे अंग्रेजों ने ग्रुप एक के अपने पहले मैच में मौजूदा चैंपियन वेस्टइंडीज को मात दी थी जबकि लगातार दूसरी पराजय झेलने वाले बांग्लादेश को श्रीलंका ने हराया था। अब बांग्लादेश की 29 अक्टूबर को वेस्टइंडीज से शारजाह में मुलाकात होगी और अगले दिन दुबई में इंग्लैंड का उसके परंपरागत प्रतिद्वंद्वी ऑस्ट्रेलिया से सामना होगा।